Dark Mode
  • day 00 month 0000
Apple का आज मेगा इवेंट, iPhone 17 सीरीज और नई Apple Watch समेत कई प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च

Apple का आज मेगा इवेंट, iPhone 17 सीरीज और नई Apple Watch समेत कई प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च

Apple आज अपना साल का सबसे बड़ा मेगा इवेंट Apple Event 2025 आयोजित कर रहा है। भारतीय समयानुसार इवेंट रात 10:30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट में iPhone 17 सीरीज, नई Apple Watch, AirPods और iOS26 का स्टेबल वर्जन लॉन्च किया जाएगा। फैंस Apple की वेबसाइट, YouTube चैनल और Apple TV ऐप पर लाइव इवेंट देख सकते हैं।

 

iPhone 17 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च

 

इस Apple Event 2025 में Apple पहली बार अपनी iPhone 17 सीरीज पेश कर रहा है। इस सीरीज में चार मॉडल शामिल हैं: iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max।

  • iPhone 17: इसमें 6.3-इंच 120Hz ProMotion डिस्प्ले और 24MP फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • iPhone 17 Air: यह अब तक का सबसे पतला iPhone है, जिसकी मोटाई केवल 5.5mm है। Plus मॉडल को यह रिप्लेस करेगा।
  • iPhone 17 Pro और Pro Max: दोनों में 48MP टेलीफोटो कैमरा, बेहतर अल्ट्रा-वाइड सेंसर और नया प्रीमियम डिजाइन मिलेगा।

इस तरह Apple iPhone 17 Features को अपग्रेड किया गया है, जो फैंस और टेक एक्सपर्ट्स के लिए बड़ा आकर्षण है।

 

नई Apple Watch Series 11 और Ultra 3

 

इवेंट में Apple अपनी नई Apple Watch Series 11 भी पेश करेगा। इसके अलावा Apple Watch Ultra 3 और एंट्री-लेवल Apple Watch SE 3 को भी लॉन्च किया जा सकता है। नई Apple Watch में हेल्थ और परफॉर्मेंस अपडेट होंगे जैसे ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, 5G मॉडम और सेटेलाइट कनेक्टिविटी।

 

AirPods और एक्सेसरीज

 

Apple Event 2025 में AirPods Pro 3 और नए TechWoven केस भी पेश किए जा सकते हैं। Apple TV 4K और HomePod के नए वर्जन की जानकारी शायद बाद में आए। नए Apple iPhone 17 Features और एक्सेसरीज इस इवेंट का मुख्य आकर्षण होंगे।

 

कीमत और बाजार का रिएक्शन

 

इस बार iPhone 17 सीरीज महंगी हो सकती है। अमेरिका और ग्लोबल मार्केट में टैरिफ और कंपोनेंट्स की बढ़ी लागत की वजह से कुछ मॉडल की कीमत एडजस्ट की जाएगी। निवेशक और ग्राहक कीमत पर विशेष नजर रखेंगे।

 

क्यों खास है आज का दिन

 

Apple ने यह Apple Event 2025 मंगलवार, 9 सितंबर को आयोजित किया है। यह दिन 999 के महासंयोग और मंगल ग्रह से जुड़ा हुआ माना जाता है। Apple के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स भी सितंबर में नई iPhone सीरीज लॉन्च करने के लिए जाने जाते थे।

 

Apple Event 2025 का लाइव अनुभव

 

फैंस Apple की वेबसाइट, YouTube और Apple TV ऐप पर रात 10:30 बजे से इस इवेंट का लाइव अनुभव ले सकते हैं। iPhone 17 सीरीज, नई Apple Watch और AirPods Pro को सीधे देखने का मौका मिलेगा। यह इवेंट Apple के लिए साल का सबसे बड़ा टेक इवेंट माना जा रहा है।

आज का Apple Event 2025 पूरी दुनिया के टेक फैंस के लिए खास है। इस इवेंट में iPhone 17 सीरीज, नई Apple Watch, AirPods और कई नए एक्सेसरीज लॉन्च होंगे। साथ ही Apple iPhone 17 Features में नए कैमरा और डिस्प्ले अपडेट्स देखने को मिलेंगे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?