
26/11 हमले पर तहव्वुर राणा का कबूलनामा – 'मैं पाकिस्तानी सेना का भरोसेमंद एजेंट था'
-
Manjushree
- July 7, 2025
26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कस्टडी में हुई पूछताछ के दौरान राणा ने माना कि वह पाकिस्तानी सेना का भरोसेमंद एजेंट था, जिसे खलीज युद्ध के दौरान सऊदी अरब भी भेजा गया था।
आतंकवादी तहव्वुर राणा इस बात को भी कबूल कर लिया है कि वह मुंबई में हुए आतंकी हमले की साजिश में पूरी तरह से शामिल था। तहव्वुर ने दावा करते हुए कहा कि वह पाकिस्तानी सेना का सबसे भरोसेमंद एजेंट था और खाड़ी युद्ध के दौरान सऊदी अरब में तैनात था। तहव्वुर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग सेंटर में कई बार गया था। उसने यहां ट्रेनिंग ली थी। तहव्वुर अभी NIA की कस्टडी में है और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है।
आतंकवादी तहव्वुर राणा ने अपने कबूलनामे में बताया कि उसने मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जैसे स्थानों की रेकी की थी। पूछताछ में राणा ने यह भी माना कि 2008 में 26 /11 हमले को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलकर अंजाम दिया गया था। अब मुंबई पुलिस राणा को गिरफ्तार करने और अपनी हिरासत में लेने की तैयारी में है, ताकि जांच को और आगे बढ़ाया जा सके।
मुंबई आतंकी हमला के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को लाने के लिए भारत से जांच एजेंसियों की टीम अमेरिका पहुंच थी। बता दें कि राणा पर 26/11 के खौफनाक मुंबई आतंकी हमलों की साजिश रचने का गंभीर आरोप है, जिसमें 166 लोगों की जान गई थी। वह पाकिस्तानी आतंकवादी डेविड हेडली का करीबी सहयोगी भी माना जाता है और बताया जा रहा है कि उसी के जरिए उसने इन हमलों की योजना बनाई गई थी।
अमरीकी अधिकारियों के अनुसार तहव्वुर राणा ने Mumbai Attack 2008 करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के नौ आतंकियों की तारीफ की थी, जो 26 /11 मुंबई हमले में मारे गए थे। राणा ने कहा था कि उन्हें पाकिस्तान में निशान-ए-हैदर दिया जाना चाहिए। यह पाकिस्तान का युद्ध में वीरता के लिए दिए जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। एनआईए ने तहव्वुर राणा पर आतंकवाद (Terrorism)पाकिस्तान कनेक्शन, आपराधिक साजिश रचने, भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने, हत्या और यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1665)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (703)
- खेल (343)
- धर्म - कर्म (523)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (535)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (407)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (187)
- दिल्ली (212)
- महाराष्ट्र (129)
- बिहार (108)
- टेक्नोलॉजी (164)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (85)
- शिक्षा (105)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (312)
- वीडियो (1023)
- पंजाब (27)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (1)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..