Dark Mode
  • day 00 month 0000
ट्रंप के 'सबसे अच्छे दोस्त' पोस्ट पर मोदी बोले – भारत-अमेरिका नैचुरल पार्टनर

ट्रंप के 'सबसे अच्छे दोस्त' पोस्ट पर मोदी बोले – भारत-अमेरिका नैचुरल पार्टनर

भारत और अमेरिका के रिश्तों में नई उम्मीद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘बहुत अच्छा दोस्त’ बताया. इस ट्रंप सबसे अच्छे दोस्त पोस्ट पर पीएम मोदी ने भी सकारात्मक जवाब दिया और कहा कि भारत और अमेरिका भारत अमेरिका नैचुरल पार्टनर हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत से व्यापारिक रुकावटें दूर होंगी और नई संभावनाओं के रास्ते खुलेंगे. मोदी ने यह भी कहा कि हमारी टीमें लगातार चर्चा कर रही हैं और जल्द ही इस दिशा में अहम प्रगति होगी. पीएम मोदी ने यह स्पष्ट किया कि वह राष्ट्रपति ट्रंप से सीधी बातचीत के लिए आशान्वित हैं ताकि दोनों देशों के लोगों के लिए सुनहरे भविष्य का निर्माण किया जा सके. इस बयान के बाद एक बार फिर से दुनिया का ध्यान इस ओर गया है कि मौजूदा तनाव के बावजूद India US relations आगे कैसे बढ़ेंगे.

 

दरअसल, हाल के दिनों में रूस से लगातार कच्चा तेल खरीदे जाने को लेकर अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया था, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी. ऐसे हालात में जब राष्ट्रपति ट्रंप ने बार-बार पीएम मोदी को अपना करीबी दोस्त बताया और पीएम मोदी ने भी जवाब देते हुए साझेदारी पर भरोसा जताया, तो यह संकेत देता है कि मतभेदों के बावजूद मोदी ट्रंप रिश्ते मज़बूत बने हुए हैं. भारत अमेरिका नैचुरल पार्टनर होने के नाते दोनों देश जानते हैं कि सहयोग के बिना किसी भी चुनौती का समाधान संभव नहीं है. यही कारण है कि ट्रंप का यह संदेश और पीएम मोदी का उत्तर एक बार फिर यह दिखाता है कि India US relations किसी भी कठिनाई को बातचीत से सुलझाने की क्षमता रखते हैं.

 

 

साझेदारी और मतभेदों के बीच भरोसे की बात

ट्रंप ने अपने ट्रंप सबसे अच्छे दोस्त पोस्ट में यह भी लिखा कि उन्हें खुशी है कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को खत्म करने की दिशा में बातचीत जारी रखे हुए हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले हफ्तों में जब उनकी बातचीत पीएम मोदी से होगी, तो यह वार्ता दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित होगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मोदी एक महान प्रधानमंत्री हैं और वह हमेशा उनके दोस्त रहेंगे, लेकिन फिलहाल भारत द्वारा उठाए गए कुछ कदम उन्हें पसंद नहीं हैं. इसके बावजूद उन्होंने दोहराया कि भारत और अमेरिका का रिश्ता बहुत खास है और इसमें किसी भी तरह की चिंता की ज़रूरत नहीं है. इस बयान से यह साफ झलकता है कि मतभेदों के बावजूद ट्रंप और मोदी के बीच व्यक्तिगत तालमेल पर असर नहीं पड़ा है.

 

पीएम मोदी ने भी इसी बात पर जोर दिया कि मोदी ट्रंप रिश्ते सिर्फ नेताओं की दोस्ती तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह दोनों देशों के लोगों की साझी आकांक्षाओं से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि भारत अमेरिका नैचुरल पार्टनर हैं, और यही वजह है कि दोनों देशों के बीच संवाद जारी है. मौजूदा हालात चाहे जितने तनावपूर्ण हों, लेकिन आपसी भरोसा बनाए रखने की कोशिश साफ दिखती है. इस समय दुनिया की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आगे की बातचीत से India US relations किस दिशा में जाएंगे. फिलहाल इतना तो साफ है कि दोनों देशों के बीच साझेदारी का दायरा बड़ा है और किसी भी मतभेद के बावजूद रिश्तों में दरार की गुंजाइश नहीं है. यही कारण है कि ट्रंप सबसे अच्छे दोस्त पोस्ट और पीएम मोदी का जवाब आज भारत-अमेरिका रिश्तों को लेकर नई आशा और भरोसे का संकेत दे रहा है.

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?