Dark Mode
  • day 00 month 0000
रायबरेली में राहुल गांधी का जमकर विरोध, मंत्री दिनेश सिंह और BJP कार्यकर्ता बीच सड़क धरने पर बैठे

रायबरेली में राहुल गांधी का जमकर विरोध, मंत्री दिनेश सिंह और BJP कार्यकर्ता बीच सड़क धरने पर बैठे

उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Rae Bareli) से लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज 10 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरान बीजेपी के नेता और कार्यकर्त्ता ने उनका विरोध किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राहुल गाँधी से माफी की मांग करते हुए राहुल वापस जाओ के नारे भी लगाए गए।


रायबरेली BJP विरोध प्रदर्शन में योगी सरकार में मंत्री और सदस्य विधान परिषद् दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) भी शामिल थे। जब पुलिस दिनेश प्रताप सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं को रास्ते से हाटने के लिए पहुंची तो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हुई।

 

जानकारी के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में पीएम मोदी की मां को गाली दी। राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए और पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले कार्यकर्ताओं की निंदा करनी चाहिए और उन्हें निष्कासित करना चाहिए।

 

दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गाँधी की भी माँ, और उनको भी दूसरे की माँ का सम्मान करना चाहिए। पीएम मोदी की मां को गाली दी। लेकिन राहुल गाँधी जी यह भी नहीं कहते कि ये गलत हुआ। यह किसी के लिए लज्जित करने वाला विषय है। राहुल गांधी को इस पर माफी मांगनी चाहिए। गाली देने वाले कार्यकर्ताओं की निंदा करते हुए उन्हें निष्कासित करना चाहिए। अगर वह खुद ही कह देते हैं जो हुआ मैं उसके लज्जित हूं, तो शायद ठीक था। लेकिन मुझे लगता है कि राहुल खुद ही यह चाहते हैं।

 

रायबरेली में विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए। पूरा मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बटोही होटल के पास का है। कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गाँधी देश के सभी माँ से माफ़ी मांगे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?