Dark Mode
  • day 00 month 0000
कोलकाता में कांग्रेस दफ्तर पर तोड़फोड़ मामले में बीजेपी नेता राकेश सिंह गिरफ्तार

कोलकाता में कांग्रेस दफ्तर पर तोड़फोड़ मामले में बीजेपी नेता राकेश सिंह गिरफ्तार

कोलकाता कांग्रेस दफ्तर तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने फरार चल रहे बीजेपी नेता राकेश सिंह गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक राकेश सिंह को कोलकाता के तंगरा इलाके से देर रात छापेमारी के बाद पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि 29 अगस्त को हुए कांग्रेस दफ्तर हमला कोलकाता मामले में वे पांच दिन से फरार थे और लगातार ठिकाने बदल रहे थे। अब बुधवार को राकेश सिंह सियालदह कोर्ट पेशी के लिए ले जाया जाएगा।

 

पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार, 29 अगस्त को पटना में पीएम मोदी की मां के खिलाफ विवादित टिप्पणी के विरोध में बीजेपी नेता राकेश सिंह गिरफ्तार होने से पहले अपने समर्थकों के साथ कोलकाता कांग्रेस दफ्तर तोड़फोड़ करने पहुंचे थे। उन्होंने बिधान भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी। इस कांग्रेस दफ्तर हमला कोलकाता केस में पहले ही तीन समर्थक हिरासत में लिए जा चुके हैं।

 

छापेमारी के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि बीजेपी नेता राकेश सिंह गिरफ्तार से पहले कई बार अपना ठिकाना बदल चुके थे। यहां तक कि उनके बेटे पर भी पिता को छिपाने में मदद का आरोप लगा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच कराई गई और अब राकेश सिंह सियालदह कोर्ट पेशी के लिए रिमांड मांगा जाएगा।

 

इस कोलकाता कांग्रेस दफ्तर तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इनमें आर्म्स एक्ट की धाराएं भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, कांग्रेस दफ्तर हमला कोलकाता केस में देश के सम्मान और शांति भंग करने जैसे आरोप भी जोड़े गए हैं। अब जब बीजेपी नेता राकेश सिंह गिरफ्तार हो गए हैं, तो इस हाई-प्रोफाइल मामले में नए खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार घटना के बाद से ही माहौल गरम है। विपक्ष कांग्रेस का कहना है कि कोलकाता कांग्रेस दफ्तर तोड़फोड़ लोकतंत्र पर हमला है। वहीं, गिरफ्तारी के बाद भी बीजेपी नेता राकेश सिंह गिरफ्तार ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि “मां का अपमान हिंदुस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा।” उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस दफ्तर हमला कोलकाता के विरोध में उन्होंने जो किया उस पर उन्हें गर्व है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आज राकेश सिंह सियालदह कोर्ट पेशी में क्या रुख सामने आता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?