Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने फिर दोहराया नौकरी का वादा

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने फिर दोहराया नौकरी का वादा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार फिर राज्य के युवाओं को बड़ी राहत दी है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने फिर से एक करोड़ नौकरी देने का वादा दोहराया है। बता दें कि यह घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने भोजपुर (Bhojpur) जिले के जगदीशपुर खेल मैदान में आयोजित एनडीए संवाद कार्यक्रम (NDA Dialogue Programme) के दौरान की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि- आने वाले पांच वर्षों में बिहार सरकार (Bihar Government) युवाओं को रोजगार योजना के तहत बड़े पैमाने पर नौकरी देगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब तक उनकी सरकार ने 29 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है।


एनडीए संवाद कार्यक्रम आयोजित

बता दें कि एनडीए संवाद कार्यक्रम (NDA Dialogue Programme) में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। और पूर्व की सरकारों की विफलताओं को उजागर किया। साथ ही कहा कि- 2005 से पहले की सरकारें कुछ नहीं करती थीं और शाम होते ही लोग घरों में बंद हो जाते थे। लेकिन बिहार सरकार (Bihar Government) की नई सोच और जदयू-बीजेपी गठबंधन (JDU-BJP Alliance) के प्रयासों से हालात बदले हैं।


बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 740 करोड़ की सौगात

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले भोजपुर जिले को विकास की बड़ी सौगात मिली है। वहीं सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 740 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से 432 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं में सड़कों का चौड़ीकरण, नहर बांधों पर सड़कें, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, धार्मिक स्थलों का विकास आदि शामिल हैं। इसी के साथ बिहार सरकार (Bihar Government) ने आरा-बक्सर फोरलेन (एनएच 922) से छपरा होते हुए बबुरा पथ को 6 लेन में बदलने के लिए 105 करोड़ 16 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। साथ ही 86 करोड़ रुपये की लागत से आउटफॉल नाला और ड्रेनेज सिस्टम भी विकसित किया जाएगा।


जदयू-बीजेपी गठबंधन की स्थिरता पर भरोसा


नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कार्यक्रम के दौरान जदयू-बीजेपी गठबंधन (JDU-BJP Alliance) की मजबूती पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जब उनके साथ आए तो "गड़बड़" करने लगे, लेकिन अब वे पूरी तरह बीजेपी-जदयू गठबंधन के साथ हैं और इसी के तहत विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन की सरकार ने अब तक हर जिले में काम किया है और आगे भी करेगी।


रोजगार योजना और सामाजिक सुरक्षा

बिहार सरकार (Bihar Government) की रोजगार योजना के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम हो रहा है। एक करोड़ नौकरी देने का वादा सिर्फ चुनावी घोषणा नहीं बल्कि एक स्पष्ट योजना का हिस्सा है। एनडीए संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि यह योजना स्किल डेवेलपमेंट, सरकारी नियुक्तियों और निजी क्षेत्र में अवसरों के जरिए पूरी की जाएगी। इसके साथ ही बिहार सरकार (Bihar Government) ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है, जिससे राज्य के 1.12 करोड़ लोगों को लाभ हो रहा है।


धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का विकास

एनडीए संवाद कार्यक्रम (NDA Dialogue Programme) में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कई धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास की भी घोषणाएं कीं। वहीं अरने देवी मंदिर से आरा-बक्सर फोरलेन तक सड़क चौड़ीकरण, देव सूर्य मंदिर परिसर का विकास और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रुपये स्वीकृत किए गए। इस सबका मकसद है कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले जनता को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जाए और राज्य के हर कोने में विकास की रफ्तार पहुंचाई जाए।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?