Dark Mode
  • day 00 month 0000
BCCI के सामने योगी आदित्यनाथ की खास मांग, यूपी को चाहिए 4 रणजी टीमें

BCCI के सामने योगी आदित्यनाथ की खास मांग, यूपी को चाहिए 4 रणजी टीमें

योगी आदित्यनाथ की बीसीसीआई से बड़ी अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इकाना स्टेडियम में आयोजित UP T20 लीग के फाइनल मुकाबले के दौरान एक बड़ी और ऐतिहासिक बात कही। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य के लिए सिर्फ एक रणजी टीम होना बिल्कुल न्यायसंगत नहीं है। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ बीसीसीआई मांग रखते हुए बोले कि राज्य के युवाओं की प्रतिभा को मंच देने के लिए कम से कम चार टीमों का गठन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लाखों युवा क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन सही अवसर न मिलने के कारण उनका हुनर सामने नहीं आ पाता। अगर चार उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीमें बनेंगी तो खिलाड़ियों को न सिर्फ अधिक मौके मिलेंगे बल्कि भारतीय क्रिकेट को भी नई ऊर्जा और ताकत मिलेगी। इस योगी आदित्यनाथ बीसीसीआई अनुरोध का असर दूरगामी हो सकता है क्योंकि इससे राज्य का हर क्षेत्र क्रिकेट की मुख्यधारा में जुड़ जाएगा। मुख्यमंत्री की इस पहल को खेल प्रेमियों ने उत्साह और उम्मीद की नजर से देखा है।

 

मोहसिन रजा और विशेषज्ञों का समर्थन

मुख्यमंत्री की इस योगी आदित्यनाथ बीसीसीआई मांग को भाजपा नेता और पूर्व क्रिकेटर मोहसिन रजा ने भी पूरी तरह समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि योगी ने खिलाड़ियों के दिल की बात कही है। वे लंबे समय से यह मुद्दा उठा रहे थे कि इतने विशाल राज्य में सिर्फ एक रणजी टीम होना सही नहीं है। उनका कहना है कि जब गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में तीन-तीन टीमें हो सकती हैं तो बीसीसीआई रणजी टीम उत्तर प्रदेश के तहत चार टीमों का गठन क्यों नहीं हो सकता। अगर बीसीसीआई इस कदम को मंजूरी देता है तो छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में छिपी प्रतिभाओं को सामने आने का सुनहरा मौका मिलेगा। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि चार उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीमें बनने से न केवल घरेलू क्रिकेट का स्तर ऊंचा होगा बल्कि चयन प्रक्रिया पारदर्शी होगी और प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी। यही कारण है कि यह योगी आदित्यनाथ बीसीसीआई अनुरोध आने वाले समय में यूपी क्रिकेट को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है। इससे राज्य की क्रिकेट प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगी और भारत को भी नई क्रिकेटिंग ताकत मिलेगी।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?