
मेक्सिको में दर्दनाक हादसा: डबल डेकर बस से टकराई ट्रेन, 10 की मौत, 61 घायल
-
Chhavi
- September 9, 2025
डबल डेकर बस से टकराई ट्रेन, 10 की मौत और 61 घायल
मेक्सिको में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार मालगाड़ी ने डबल डेकर पैसेंजर बस को टक्कर मार दी। यह भीषण मेक्सिको ट्रेन हादसा मध्य मेक्सिको के इंडस्ट्रियल इलाके में हुआ। जानकारी के अनुसार यह टक्कर उस समय हुई जब बस ड्राइवर ट्रेन के सामने से निकलने की कोशिश कर रहा था। ट्रेन ऑपरेटर Canadian Pacific Kansas City de Mexico ने हादसे पर गहरा दुख जताया और लोगों से अपील की कि रेलवे क्रॉसिंग पर बने ट्रैफिक संकेतों और स्टॉप ऑर्डर का सख्ती से पालन करें। हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें सात महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। वहीं 61 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस ऑपरेटर Herradura de Plata ने इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, हादसा एटलाकोमुल्को और मिचोआकान राज्य के मरावातियो के बीच हाईवे पर हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की ऊपरी मंजिल का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। राहत और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि कई अब भी गंभीर हालत में हैं। इस मेक्सिको डबल डेकर बस हादसा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
हादसों से जूझ रहा मेक्सिको का परिवहन तंत्र
लैटिन अमेरिका के देशों में अक्सर बड़े सड़क हादसों की खबरें आती रहती हैं और मेक्सिको भी इससे अछूता नहीं है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में मेक्सिको की फेडरल हाईवेज़ पर कुल 12,099 सड़क हादसे दर्ज किए गए, जिनमें लगभग 6,400 लोग घायल हुए और करीब 1,900 लोगों की जान चली गई। इन हादसों से 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का आर्थिक नुकसान भी हुआ। इसी साल फरवरी में एक और बड़ा हादसा हुआ था, जब पर्यटक शहर कंकून से तबास्को जा रही बस ट्रक से टकरा गई और उसमें आग लग गई, जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। ये घटनाएं साफ करती हैं कि मेक्सिको का परिवहन तंत्र यात्रियों की सुरक्षा के लिए अब भी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। हालांकि राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबौम की सरकार पैसेंजर रेल नेटवर्क को विस्तार देने पर काम कर रही है, ताकि लोगों को बसों के बजाय सुरक्षित रेल सेवा मिल सके। लेकिन फिलहाल बसें ही लोगों के लिए मुख्य साधन हैं, जहां इस तरह के हादसे बार-बार जानलेवा साबित हो रहे हैं। इस ताज़ा मेक्सिको ट्रेन एक्सीडेंट ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कब तक यात्री इस तरह की भयावह घटनाओं के शिकार होते रहेंगे और कब उन्हें सुरक्षित यात्रा का भरोसा मिलेगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2088)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (342)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (856)
- खेल (380)
- धर्म - कर्म (640)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (564)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (492)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (225)
- दिल्ली (258)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (184)
- टेक्नोलॉजी (188)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (376)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (47)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..