Dark Mode
  • day 00 month 0000
एशिया कप 2025 आज से UAE में शुरू – जानें भारत कब और किससे खेलेगा पहला मैच

एशिया कप 2025 आज से UAE में शुरू – जानें भारत कब और किससे खेलेगा पहला मैच

एशिया कप 2025 का आगाज आज 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और 28 सितंबर तक चलेगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अबू धाबी में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि भारत का पहला मैच एशिया कप 2025 में कब और किस टीम के खिलाफ होगा।

 

एशिया कप 2025 कब शुरू होगा और कहाँ खेले जाएंगे मैच?

 

एशिया कप 2025 कब शुरू होगा इसका जवाब साफ है, टूर्नामेंट आज यानी 9 सितंबर से शुरू हो गया है। सभी मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार डबल हेडर में पहला मैच शाम 5:30 बजे और दूसरा मैच रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में UAE में हो रहा है क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक हालात के चलते आयोजन स्थल बदला गया।

 

एशिया कप 2025 शेड्यूल और भारत का पहला मैच

 

फैंस के मन में बस एक ही सवाल हैं कि भारत का पहला मैच एशिया कप 2025 में कब है। टीम इंडिया 10 सितंबर को अपना पहला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेलेगी। यह ग्रुप-ए का पहला मैच होगा और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8:00 बजे शुरू होगा। टॉस भारतीय समयानुसार 7:30 बजे होगा। यही वजह है कि एशिया कप 2025 शेड्यूल भारत के फैंस के लिए बेहद खास माना जा रहा है।

 

एशिया कप 2025 में टीमें और फॉर्मेट

 

एशिया कप 2025 में पहली बार आठ टीमें खेल रही हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, UAE और हांगकांग शामिल हैं। टूर्नामेंट को दो ग्रुप में बांटा गया है और शीर्ष दो टीमें सुपर फोर में जगह बनाएंगी। इस बार का एशिया कप 2025 शेड्यूल दर्शाता है कि भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत कम से कम एक बार ज़रूर होगी और सुपर फोर या फाइनल तक पहुंचने पर तीन बार भी हो सकती है।

 

भारत का रिकॉर्ड और पहला मैच क्यों है खास?

 

भारत का पहला मैच एशिया कप 2025 में UAE के खिलाफ है और टीम इंडिया जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। भारत इस टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है और अब तक 8 बार खिताब जीत चुका है। यही वजह है कि फैंस को भरोसा है कि टीम इंडिया इस बार भी ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी। दूसरी ओर, UAE अपने घरेलू मैदान पर भारत को टक्कर देने की कोशिश करेगा। यही कारण है कि फैंस बार-बार सर्च कर रहे हैं कि एशिया कप 2025 कब शुरू होगा और भारत का पहला मैच कब है।

 

भारत-पाकिस्तान मुकाबला और फैंस का रोमांच

 

एशिया कप 2025 शेड्यूल के अनुसार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 14 सितंबर को दुबई में होगी। यह मुकाबला हमेशा से टूर्नामेंट का हाई-वोल्टेज मैच माना जाता है। अगर दोनों टीमें सुपर फोर और फाइनल में पहुंचीं तो तीन बार भी टकराव हो सकता है। यही वजह है कि भारत का पहला मैच एशिया कप 2025 से लेकर भारत-पाकिस्तान मैच तक हर अपडेट पर करोड़ों फैंस की नज़रें टिकी हुई हैं।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?