
दुबई की पिच पर भारत का एशिया कप इम्तिहान, टीम चयन में ये 3 चुनौती
-
Chhavi
- September 9, 2025
एशिया कप 2025: दुबई में भारत का पहला इम्तिहान
एशिया कप 2025 का आगाज़ भारत के लिए दुबई की ग्रासी पिच पर होने वाले पहले मुकाबले से हो रहा है। भारत बुधवार को एशिया कप में यूएई के खिलाफ मैदान में उतरेगा, लेकिन टीम चयन चुनौती इस बार और भी बढ़ गई है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर घास की मोटी परत ने कप्तान और कोच के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना मुश्किल बना दिया है। अभ्यास के लिए टीम को आईसीसी अकादमी में नेट्स करनी पड़ी और मैच से सिर्फ एक दिन पहले ही खिलाड़ियों को असली पिच देखने का मौका मिला। मॉर्ने मोर्कल ने कहा कि पिच पर हालात के अनुसार तेज गेंदबाजों या स्पिनरों का इस्तेमाल तय किया जाएगा। टीम चयन चुनौती के अलावा नंबर-8 पोजीशन और विकेटकीपर की स्थिति पर भी दुविधा है। जितेश शर्मा के खेलते हुए विकेटकीपर बनने की संभावना है, जबकि संजू सैमसन अभी फिट नहीं दिखाई दे रहे। ऑलराउंडर्स जैसे शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या भी कप्तान को विकल्प देने के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं।
दुबई में भारत का इम्तिहान और आगे की राह
एशिया कप भारत मुकाबला इस बार केवल यूएई से नहीं बल्कि 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले के लिए भी तैयारी का परीक्षण है। टीम इंडिया की रणनीति में स्पिन-हैवी या तेज गेंदबाज-केंद्रित कॉम्बिनेशन पर मोर्कल और कोच पूरी तरह विचार कर रहे हैं। पिछले चैम्पियंस ट्रॉफी अनुभव से उन्होंने सीखा है कि ऑलराउंडर्स की मौजूदगी कप्तान को अधिक विकल्प देती है, इसलिए टीम चयन चुनौती में हर विकल्प पर विचार किया जा रहा है। एशिया कप 2025 में भारत की तैयारी पिच और मौसम दोनों को देखते हुए की जा रही है ताकि हर मैच में सही प्लेइंग इलेवन उतारा जा सके। दुबई में भारत का इम्तिहान केवल पहले मैच तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन और प्लेइंग इलेवन के विकल्प का परीक्षण भी होगा। एशिया कप 2025 और एशिया कप भारत मुकाबला इस बार रोमांचक होने की पूरी संभावना है क्योंकि पिच, चयन और युवा खिलाड़ियों की क्षमता मैच का रुख बदल सकती है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2088)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (342)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (856)
- खेल (380)
- धर्म - कर्म (640)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (564)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (492)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (225)
- दिल्ली (258)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (184)
- टेक्नोलॉजी (188)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (376)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (47)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..