
अल्कारेज ने टेनिस में सिनर को हराकर जीता यूएस ओपन खिताब, बने वर्ल्ड नंबर-1
-
Anjali
- September 8, 2025
यूएस ओपन फाइनल 2025 में स्पेन के स्टार कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने इटली के यानिक सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर यूएस ओपन टेनिस चैंपियन बनकर इतिहास रचा। यह अल्कारेज का दूसरा फ्लशिंग मीडोज़ खिताब और कुल छठा ग्रैंड स्लैम जीत है। इस जीत के साथ ही अल्कारेज ने टेनिस में वर्ल्ड नंबर-1 रैंकिंग भी अपने नाम कर ली।
फाइनल मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अल्कारेज ने पहले सेट में सिनर को 6-2 से हराकर बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे सेट में सिनर ने शानदार वापसी करते हुए 6-3 से जीत दर्ज की। तीसरे सेट में अल्कारेज ने केवल एक गेम गंवाकर 6-1 से जीत हासिल की और चौथे सेट में 6-4 से मुकाबला अपने नाम कर यूएस ओपन फाइनल 2025 को रोमांचक जीत में बदल दिया।
इस जीत के साथ अल्कारेज और सिनर के बीच अब हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 10-5 हो गया है। यूएस ओपन टेनिस चैंपियन अल्कारेज ने इस साल जून में फ्रेंच ओपन में भी सिनर को हराया था। लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में आमने-सामने आने के बाद इस जीत ने अल्कारेज को पुरुष टेनिस में नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचा दिया। अल्कारेज वर्ल्ड नंबर-1 बनते ही 22 साल के इस खिलाड़ी ने युवा प्रतिभा का लोहा मनवाया।
फाइनल के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) भी दर्शक बनकर मौजूद रहे। उनका आगमन सुरक्षा कारणों से मुकाबले में आधे घंटे की देरी का कारण बना। अल्कारेज की जीत के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक उनके भावुक और उत्साहित प्रदर्शन को देखकर तालियों की गड़गड़ाहट और जयकारों से गूंज उठे।
सेमीफाइनल में अल्कारेज ने नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि सिनर ने फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को हराकर यूएस ओपन फाइनल 2025 में अपनी पकड़ मजबूत की। अब पुरुष टेनिस में पिछले आठ ग्रैंड स्लैम खिताबों में से अधिकांश इस जोड़ी ने जीते हैं और अल्कारेज की यह जीत उनके करियर का महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई है।
इस जीत के साथ अल्कारेज ने यूएस ओपन टेनिस चैंपियन का खिताब अपने नाम किया और पुरुष एकल वर्ग में विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। यूएस ओपन फाइनल 2025 और अल्कारेज वर्ल्ड नंबर-1 की यह उपलब्धि टेनिस की दुनिया में लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2083)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (338)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (850)
- खेल (378)
- धर्म - कर्म (638)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (563)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..