
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा भारत पर अमेरिकी टैरिफ सही,खुलकर किया ट्रंप का समर्थन
-
Anjali
- September 8, 2025
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत पर अमेरिकी टैरिफ को सही ठहराते हुए ट्रंप का समर्थन किया है। अमेरिका-भारत व्यापार विवाद के बीच यह बयान वैश्विक मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है। यूक्रेन-ट्रंप बयान में जेलेंस्की ने कहा कि रूस से व्यापार करने वाले देशों पर टैरिफ लगाना बिल्कुल सही कदम है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि भारत पर अमेरिकी टैरिफ पूरी तरह न्यायसंगत हैं और ट्रंप का समर्थन करना जरूरी था।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका-भारत व्यापार विवाद पर कहा कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ लगाना सही है। उन्होंने ट्रंप का समर्थन करते हुए बताया कि भारत पर अमेरिकी टैरिफ किसी गलत नीति का परिणाम नहीं है। यूक्रेन-ट्रंप बयान में यह साफ किया गया कि अमेरिका की यह रणनीति युद्ध वित्तपोषण और वैश्विक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है।
एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत पर अमेरिकी टैरिफ को सही ठहराया। ट्रंप का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि रूस से व्यापार करने वाले देशों पर लगाए गए टैरिफ न केवल सही हैं, बल्कि यह वैश्विक राजनीति में संतुलन बनाए रखने का हिस्सा हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का यह बयान अमेरिका-भारत व्यापार विवाद को और गर्म कर रहा है।
यूक्रेन-ट्रंप बयान में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि भारत पर अमेरिकी टैरिफ पूरी तरह उचित हैं। उन्होंने ट्रंप का समर्थन करते हुए बताया कि यह कदम रूस-यूक्रेन युद्ध और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अमेरिका-भारत व्यापार विवाद में जेलेंस्की की टिप्पणी ने दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों पर नया असर डाला है।
भारत पर अमेरिकी टैरिफ, ट्रंप का समर्थन और यूक्रेन-ट्रंप बयान अब वैश्विक मीडिया और कूटनीतिक हलकों में प्रमुख चर्चा बन गया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का यह बयान अमेरिका-भारत व्यापार विवाद में नई दिशा और गंभीर असर पैदा कर रहा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने साफ कहा कि भारत पर अमेरिकी टैरिफ और ट्रंप का समर्थन दोनों ही वैश्विक रणनीति का हिस्सा हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2084)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (339)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (851)
- खेल (378)
- धर्म - कर्म (638)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (563)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (46)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..