Dark Mode
  • day 00 month 0000
J-K के कुलगाम में एनकाउंटर: एक आतंकी ढेर, गोलीबारी में अफसर समेत 3 जवान घायल

J-K के कुलगाम में एनकाउंटर: एक आतंकी ढेर, गोलीबारी में अफसर समेत 3 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डार इलाके में J-K कुलगाम एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू की, जिसके बाद इलाके में गोलीबारी तेज हो गई। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी ढेर कर दिया। इस कुलगाम में आतंकी ढेर होने की जानकारी अधिकारियों ने दी है।

 

मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में एक अफसर समेत तीन जवान घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस कुलगाम गोलीबारी में जवान घायल होने की खबर के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर ऑपरेशन जारी रखा है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अभी 3-4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है और उनकी तलाश जारी है।

 

सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर गुड्डार जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग की, जिसके बाद यह J-K सुरक्षा बल हादसा मुठभेड़ में बदल गया। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान सतर्कता से आतंकियों का पीछा कर रहे हैं।

 

इस J-K कुलगाम एनकाउंटर में आतंकियों को निशाना बनाते हुए एक आतंकी को मार गिराया गया, जबकि अन्य की तलाश जारी है। ऑपरेशन के दौरान घायल अफसर और जवानों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को सील कर रखा है और किसी भी तरह की अतिरिक्त घटना को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।

 

अधिकारियों के मुताबिक, यह कुलगाम में आतंकी ढेर होना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है। इस अभियान में सभी जवानों की सतर्कता और रणनीति की वजह से बड़े नुकसान से बचा जा सका। फिलहाल कुलगाम गोलीबारी में जवान घायल होने के बाद भी ऑपरेशन जारी है और आतंकियों की तलाश जारी है।

 

इस मुठभेड़ के साथ ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की सक्रियता और तेज हो गई है। यह J-K सुरक्षा बल हादसा साबित करता है कि खुफिया जानकारी और समय पर कार्रवाई के जरिए आतंकियों को मात दी जा सकती है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है और सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?