Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 08 सितंबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें

राजस्थान की 08 सितंबर 2025 की प्रमुख 11 खबरें

  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित नागरिकों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जनता की बातों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
  • राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने नई दिल्ली में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और अपने एक वर्ष के कार्यकाल में प्रकाशित "अभ्युदय की ओर" पुस्तक की प्रति भेंट की।
  • बीकानेर के वार्ड में बारिश और जलभराव के चलते एक मकान ढह गया, हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। वहीं लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई साथ ही सीवर जाम की समस्या के समाधान की मांग की।
  • भिवाड़ी की एक कॉलोनी में दिनदहाड़े मकान में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, वहीं करीब 15 हजार नकद व 400 ग्राम सोना-चांदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात से इलाके में दहशत है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
  • कोटा के सांगोद में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने औचक निरीक्षण कर गंदगी और अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई, अधिकारियों को चेतावनी देते हुए साफ-सफाई और सुविधाओं में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।
  • बारां की अटरू तहसील में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान 10 मिनट की देरी से पहुंचे एक परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं मिला, 90 किमी दूर से आने की गुहार लगाने के बावजूद SDM प्रकाश चंदेलिया ने अनुमति नहीं दी। इस निर्णय से परीक्षार्थी निराश होकर लौट गया।
  • अलवर के टपूकड़ा में राष्ट्रपति शिक्षक अवार्ड से सम्मानित प्रिंसिपल नीलम यादव का 31 किलो फूलों की माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग और विद्यालय स्टाफ ने उनका सम्मान समारोह में हर्षोल्लास के साथ अभिनंदन किया।
  • राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई में जोगाराम पटेल ने विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनकर उनके समाधान के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जन समस्याओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता को लोगों ने सराहा।
  • डीग में 7 दिनों में दूसरी बार चोरी की वारदात से सनसनी फैल गई, चोर CCTV कैमरे तोड़कर DVR भी ले गए। पुलिस की पूर्व सलाह के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था विफल होने पर कार्रवाई और निगरानी पर सवाल उठने लगे हैं।
  • राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र तीन दिन के अवकाश के बाद आज फिर शुरू हुआ, कार्यवाही की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से हुई। सत्र से पहले कांग्रेस विधायकों ने कानून व्यवस्था व सरकारी जमीनों की चोरी को लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
  • राजस्थान में 8 से 12 सितंबर तक तूफानी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने राजसमंद, जैसलमेर, जालोर सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। आज 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और कई जिलों में येलो अलर्ट के साथ लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?