Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज  4 सितंबर की राजस्थान की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 4 सितंबर की राजस्थान की प्रमुख खबरें

  • सोलहवीं विधानसभा के चतुर्थ सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सदन आगमन पर मंत्रिपरिषद और विधायकों ने स्नेहिल स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर सदन में सकारात्मक माहौल और गर्मजोशी देखने को मिली। मुख्यमंत्री के आगमन ने विधायकों में उत्साह बढ़ा दिया।

 

  • प्रेमचंद  बैरवा ने आज राजकीय आवास 384 पर आयोजित जनसुनवाई में प्रदेशभर से आए नागरिकों की समस्याएँ सुनीं। उन्होंने आत्मीय संवाद करते हुए त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि राजस्थान का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है।

 

  • राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जुलाई ने राजस्थान विधानसभा के बहार प्रदर्शन करते हुए  सरकार को घेरा और किसानों को फसल खराब होने पर मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब जवाब मांगे जाएंगे और जवाब देने ही पड़ेंगे।

 

  • मदन दिलावर ने आज राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई में आमजन की समस्याएँ सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि "जन-संवाद से ही जन-विश्वास बनता है"

 

  • चित्तौड़गढ़ में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय द्वारा आयोजित 69वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (17-19 वर्ष, छात्र) के उद्घाटन समारोह में सीपी जोशी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की अपील की।

 

  • श्रीमाधोपुर (सीकर) में यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा कल करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे सड़कों, सीवरेज लाइन फेज-2, पेयजल आपूर्ति अमृत 2.0 योजना, नेचर पार्क और प्रवेश द्वारों का शिलान्यास करेंगे।

 

  • डीग जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं और बीती रात मुख्य बाजार स्थित घंटाघर के पास चोरों ने किराने की दुकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान चुरा लिया। खास बात ये है कि घटना कोतवाली से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे लोगों में रोष है।

 

  • टोंक में जलझुलनी एकादशी पर निकली डोलयात्रा में काला बाबा मोहल्ले का लालबत्ती वाला कोतवाल डोला (विमान) मुख्य आकर्षण रहा। सैकड़ों श्रद्धालु छतों और मार्गों पर उमड़े और चतुर्भुज तालाब पर ठाकुरजी का जलविहार कराया गया।

 

  • बारां हाईकोर्ट ने नरेश मीणा को जमानत दे दी है, जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकल पीठ ने यह आदेश दिया है। अब अंता उपचुनाव में नरेश मीणा के शामिल होने से चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला और ज्यादा रोचक और कड़ा हो सकता है।

 

  • बीकानेर में नगर निगम ने "शहर चलो अभियान" के तहत प्री-कैम्प शुरू किए हैं। उपआयुक्त यशपाल आहुजा के अनुसार, 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न वार्डों में कैंप लगेंगे। पहले चरण में 5 वार्डों में नागरिकों से पानी, सड़क और अन्य समस्याओं के फार्म भरवाए जा रहे हैं

 

  • बीकानेर कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर शहर की प्रमुख 8 समस्याओं, जैसे ट्रैफिक व्यवस्था, सड़कों की जर्जर स्थिति, पानी निकासी और नालों की समस्या, के समाधान की मांग की है। प्रदेश सचिव मनोज चौधरी ने कहा कि 10 दिन में समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?