Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज  6 सितंबर की राजस्थान की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 6 सितंबर की राजस्थान की प्रमुख खबरें

  • CM भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की जयपुर-कैंचीधाम वातानुकूलित बस सेवा का शुभारंभ किया गया, साथ ही 2 सुपर लग्जरी और 160 ब्लूलाइन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हेलीकॉप्टर से कोटा से रवाना होकर मध्य प्रदेश के अशोक नगर में जैन समाज के पर्युषण पर्व कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बिरला और सुधा सागर महाराज ने विकसित भारत के लिए स्वदेशी अपनाने का आव्हान किया, वहीं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहे।

 

  • सीकर के श्रीमाधोपुर दौरे पर UDH मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने ग्रामीण आंचल को बड़ी सौगात दी और आधा दर्जन से अधिक सड़कों का शिलान्यास किया, जिसमें मूण्डरू से फुटाला और फुटाला से रतनपुरा सड़कें शामिल हैं।

 

  • Worthley Wellness Foundation ने भिवाड़ी की श्रीमती शशि कला गुप्ता को भारत रत्न गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया। गृहस्थ जीवन में साध्वी जैसे उच्च विचारों और सेवा भाव के लिए उन्हें यह सम्मान मिला।

 

  • भिवाड़ी पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विशेष अभियान चलाकर तेज आवाज वाले मोडिफाई साइलेंसर वाली 4 बाइकों को जब्त किया। थाना प्रभारी देवेंद्र प्रसाद की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र में गश्त कर अवैध साइलेंसर हटवाए और सख्त कार्रवाई की।

 

  • गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने डीग के श्री जड़खोर धाम में बाबा घनश्यामदास महाराज जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौ-सेवा को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताते हुए कामधेनु गाय की पूजा की।

 

  • डीग में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में पंच गौरव योजना, गांव चलो–शहर चलो अभियान और गोल्डन ट्रैंगल में डीग को जोड़ने पर चर्चा हुई। प्रभारी सचिव ने कुश्ती अकादमी, स्वास्थ्य शिविर और आयुष्मान कार्ड वितरण जैसे कार्यों को गति देने के निर्देश दिए।

 

  • दिल्ली में आयोजित बैठक में अलवर लोकसभा क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों को अगले 50 वर्षों की जरूरतों के अनुसार आधुनिक बनाने पर सहमति बनी। खैरथल, राजगढ़, रामगढ़ सहित कई स्टेशनों पर नई ट्रेन सेवाएं, अंडरपास और आरओबी निर्माण को मंजूरी दी गई।

 

  • कोटा में अनंत चतुर्दशी जुलूस की सुरक्षा के लिए पुलिस ने AI आधारित सर्विलांस सिस्टम तैनात किया, जो 4000 अपराधियों की पहचान कर अलर्ट देगा। 13 घंटे लंबे इस जुलूस में 201 गणपति प्रतिमाएं, 120 झांकियां और लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे।

 

  • उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, NH-927A सहित कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। वाकल, रोहिड़ा, मांडवा समेत सभी नदियां उफान पर हैं, प्रशासन ने नदी पार न करने की चेतावनी दी है। रेड अलर्ट के चलते जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

 

  • बीकानेर के जयमलसर में देश का पहला राजकीय बालिका सैनिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने छात्रावास, खेल मैदान और एथलेटिक्स कोर्ट निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय प्रदेश की बालिकाओं में देश सेवा का जज्बा जगाएगा।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?