Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज  3 सितंबर की राजस्थान की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 3 सितंबर की राजस्थान की प्रमुख खबरें

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग की बैठक ली। उन्होंने 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘शहर चलो अभियान’ को सफल बनाने के निर्देश दिए। साथ ही विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता सुधार पर जोर दिया।

 

  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने आज राजकीय आवास संख्या 384 पर जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए नागरिकों व कार्यकर्ताओं की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके त्वरित निवारण के लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

 

  • टोंक में भादवा सुदी तेजा दशमी पर ऐतिहासिक चतुर्भुज तालाब सहित विभिन्न स्थानों पर मेले की धूम रही। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, फूलों का दरबार और विशेष झांकियां सजाई गईं। मेले में अलगोजा, कच्छी घोड़ी नृत्य और भजनों पर श्रद्धालु झूमते दिखे।

 

  • सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके में कृष्णा माइंस पर पहाड़ दरकने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल है और तीसरे मजदूर को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

 

  • कोटा में भारी बारिश से दरा स्टेशन के पास लैंडस्लाइड हुआ, जिससे कोटा-मुंबई रेलवे ट्रैक और NH-52 बंद हो गए। ट्रैक पर पत्थर गिरने से गरीब रथ, दुरंतो और स्वर्ण मंदिर मेल सहित 9 ट्रेनें प्रभावित हुईं। रेलवे ट्रैक से पत्थर हटाने का काम जारी है

 

  • बारां जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन ने त्योहारों व सामाजिक आयोजनों को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला। कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और एसपी अभिषेक अंदासु ने लोगों से शांति-सौहार्द बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की।

 

  • बीकानेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीम और नापासर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में 85 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। ट्रक से पंजाब निर्मित शराब की 92 पेटियां जब्त की गईं और आरोपी बाड़मेर निवासी मनोहर सिंह को गिरफ्तार किया गया।

 

  • कोटा संभाग में तेजा दशमी के मौके पर मंदिरों और मेलों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। रंगबाड़ी, किशोर सागर तालाब, नान्ता और उद्योग नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी भक्तों की लंबी कतारें लगीं।

 

  • राजस्थान के भिवाड़ी में मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न हो गया, गौरव पथ से लेकर अलवर बाईपास तक जलभराव से दुकानों और मकानों में पानी घुस गया। व्यापारियों का कारोबार ठप हो गया और गुस्साए लोगों ने अलवर बाईपास जाम करने की चेतावनी दी।

 

  • झुंझुनू में आगामी "सांसद खेल महोत्सव" को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया सहित कई वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहे।

 

  • जयपुर में भाजपा ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माताजी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने का विरोध किया। भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ, जिसमें वरिष्ठ नेता, विधायक, महापौर, महिला मोर्चा और आमजन शामिल हुए।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट : The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?