
पढ़िए आज 2 सितंबर की राजस्थान की प्रमुख खबरें
-
Chhavi
- September 2, 2025
- प्रदेश के राजकीय आवास 384 में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रेमेंचंद बैरवा ने विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए
- गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का जन्मदिन जड़खोर धाम पर धूमधाम से मनाया गया, जहां प्रदेशभर और पड़ोसी राज्यों से समर्थकों और जनप्रतिनिधियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर विशाल जन आशीर्वाद कार्यक्रम, रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुए
- कोटा में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि अब सभी कार्यालयों में केवल स्वदेशी यानी भारत में निर्मित वस्तुओं की ही खरीद होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया परिकल्पना को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।
- कोटा ग्रामीण पुलिस थाना दीगोद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बगीची बालाजी मंदिर की दानपेटी तोड़कर चोरी करने वाले आरोपियों अर्जुन पुत्र रामलाल और विशाल पुत्र राधेश्याम को मात्र 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
- भिवाड़ी में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं, गौरव पथ और आसपास के बाजारों में पानी भर गया है। चारों तरफ जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर की सड़कों पर पानी-पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
- बूँदी के समाजसेवी और रक्तवीर राजेश खोईवाल को सूरतगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह में गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच 132 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
- झालावाड़ पुलिस ने विशेष अभियान के तहत बड़ा एक्शन लेते हुए थाना कोतवाली और जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही में शातिर बदमाश शाकिर उर्फ शूटर को नया तालाब दुर्गपुरा रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
- भिवाड़ी के टपूकड़ा झिवाना चौक पर मृदुल क्लीनिक एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर का शुभारंभ पंचायत समिति प्रधान जय प्रकाश यादव व नगर पालिका चेयरमैन सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया। डॉक्टर मनीषा यादव और डॉक्टर नवीन यादव ने बताया कि यहां डिलीवरी, सर्जरी, अल्ट्रासाउंड, DNC, OPD और सामान्य दवाइयों की सुविधा उपलब्ध होगी।
- कोटा ग्रामीण पुलिस थाना कनवास ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पंजाब निर्मित 382 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर एक ट्रक जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।
- झालावाड़ की भालता पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तस्कर राजेश रूहेला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20.84 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई एसपी अमित कुमार के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत हुई।
- बीकानेर में 15 वर्षीय दलित बच्ची मोनिका नायक की बरामदी की मांग को लेकर नायक समाज क्रांति मंच के नेतृत्व में परिवारजन 1 सितंबर से जिला कलेक्टर कार्यालय पर अनिश्चितकालीन कार्मिक अनशन पर बैठे हैं। बच्ची 23 दिन से लापता है और गंगाशहर थाने में दर्ज एफआईआर के बावजूद अब तक उसका सुराग नहीं मिला है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%