Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज 5 सितंबर की राजस्थान की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 5 सितंबर की राजस्थान की प्रमुख खबरें

  • जोधपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि GST सुधारों से गरीबों, मजदूरों और व्यापारियों को राहत मिलेगी और आमजन को लाभ पहुंचेगा। राज्य में बाढ़ की स्थिति पर उन्होंने सभी सचिवों और विधायकों को अपने क्षेत्रों में रहकर राहत कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए।

 

  • सिविल लाइंस स्थित राजकीय आवास 384 पर आज आयोजित जनसुनवाई में उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने नागरिकों की समस्याएँ सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘नए भारत के नए राजस्थान’ में सुशासन हमारी प्राथमिकता है।

 

  • भिवाड़ी के आर.पी.एस. स्कूल धारूहेड़ा में “मंगलारोग्यसत्रम् — Celebration & Healing” शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य, पोषण और व्यसन मुक्ति पर उपयोगी जानकारी दी।

 

  • डीग जिले के कलेक्टर उत्सव कौशल ने सीकरी की ग्राम पंचायत खोहरी में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित एवं पारदर्शी समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध निस्तारण ही सुशासन की पहचान है और गांव चलो-शहर चलो अभियान के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता व जिम्मेदारी के लिए प्रेरित किया।

 

  • भिवाड़ी की हाई सिक्योरिटी कॉसमॉस सोसाइटी में विला MG-37 से चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। सीसीटीवी में चोर कैद हुए लेकिन गार्ड्स नाकाम रहे। रहवासी नाराज़ हैं और जांच शुरू कर दी गई है।

 

  • बीकानेर में कांग्रेस कमेटी ने बारिश से बिगड़ी सड़कों और जलभराव की समस्या को लेकर नगर निगम की अनदेखी पर विरोध जताते हुए सांकेतिक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। नेताओं ने गंदे पानी में पोस्टर विमोचन कर चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा।

 

  • राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला बारां के रोवर सोहन सिंह को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रपति अवार्ड समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया मुख्य अतिथि रहे।

 

  • श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत से पाकिस्तानी गुब्बारे और उर्दू में लिखे पोस्ट मिलने से हड़कंप मच गया। खेत मालिकों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सामान जब्त कर जांच शुरू की।

 

  • बीकानेर में आज ईद-ए-मिलादुन्नबी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई, मस्जिदों व घरों में सजावट हुई और सुबह जुलूस-ए-मुहम्मदी में हजारों लोगों ने शिरकत की, वहीं जमीअत उलमा-ए-हिन्द की ओर से रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।

 

  • डीग जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है और किसानों की ज्वार-बाजरे की पकी फसलें पानी में डूबकर चौपट हो गई हैं। खेतों में बीज अंकुरित होने लगे हैं और तेज हवाओं से खड़ी फसल गिर गई है।

 

  • राजसमंद जिले की पसुंद पंचायत में अवैध नल कनेक्शन बंद कराने पहुंचे सरपंच अयान जोशी और उनके पिता सुरेश जोशी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। सरपंच पक्ष का कहना है कि वे प्रशासन की शिकायत पर कार्रवाई करने गए थे, जबकि स्थानीय लोगों ने इसे निजी रंजिश से जोड़कर सवाल उठाए।

 

 


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?