Dark Mode
  • day 00 month 0000
'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने 'बागी 4' और 5 बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे, बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा

'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने 'बागी 4' और 5 बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे, बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा

'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

 

माइकल चावेस के निर्देशन में बनी हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' (The Conjuring: Last Rites) वेरा फार्मिगा और पैट्रिक विल्सन के दमदार अभिनय के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है। रिलीज़ के सिर्फ 3 दिनों में इस सुपरहिट फिल्म ने करीब 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सितंबर के महीने में 5 तारीख को टाइगर श्रॉफ की बागी 4 और विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स के साथ रिलीज़ हुई 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने शुरुआत से ही ऑडियंस का दिल जीत लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हॉरर फिल्म ने शुरुआती वीकेंड में बागी 4 और द बंगाल फाइल्स को धूल चटा दी।

 

ओपनिंग डे से ही छाया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

 

फिल्म ने ओपनिंग डे पर 17.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शनिवार के दिन भी इस बॉलीवुड हिट ने समान कमाई दर्ज की, जबकि रविवार को 15.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कुल मिलाकर, 3 दिनों में फिल्म की फिल्म कमाई 50.50 करोड़ रुपये तक पहुँच गई। यही वजह है कि 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' इंडियन बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड में सुपरहिट फिल्म के रूप में शामिल हो चुकी है।

 

बागी 4 और द बंगाल फाइल्स को भी छोड़ा पीछे

 

रिलीज़ के शुरुआती हफ्ते में 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने साफ तौर पर दिखा दिया कि हॉरर फ्रेंचाइजी बॉलीवुड फिल्मों के लिए चुनौती बन सकती है। जहां बागी 4 ने 21 करोड़ और द बंगाल फाइल्स सिर्फ 4 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं इस हॉरर फिल्म ने पहले तीन दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार करके बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कायम किया। इस सुपरहिट फिल्म ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपना दबदबा बना लिया है।

 

'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने 'बागी 4' और 5 बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे, बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा

 

हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ा

 

सिर्फ इंडिया की फिल्में ही नहीं, 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने हॉलीवुड की टॉप 5 फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। फिल्म ने 5 बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड', 'ए माइनक्राफ्ट मूवी', 'थंडरबोल्ट्स', 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन' और 'द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स' को इंडिया में कलेक्शन के मामले में पीछे कर दिया। यही वजह है कि यह बॉलीवुड हिट और सुपरहिट फिल्म बनकर उभरी है।

 

ऑडियंस का पसंदीदा हॉरर

 

फिल्म में वेरा फार्मिगा, पैट्रिक विल्सन, मिया टॉमलिंसन और बेन हार्डी ने शानदार एक्टिंग की है। ऑडियंस के मुताबिक, 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' में हॉरर, सस्पेंस और थ्रिल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। ट्रेड रिपोर्ट्स और दर्शकों की प्रतिक्रिया देखी जाए तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाने की राह पर है और आने वाले हफ्तों में और भी ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है।

 

'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने 3 दिनों में करीब 50 करोड़ का आंकड़ा पार करके यह साबित कर दिया कि हॉरर फिल्में भी बॉलीवुड हिट बन सकती हैं। इस फिल्म ने बागी 4, द बंगाल फाइल्स और 5 हॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सुपरहिट फिल्म का टैग पक्का किया।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?