
बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, 3 कुशवाहा नेता पहुंचे लालू के खेमे में
-
Manjushree
- September 9, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा। बीजेपी के तीन दिग्गज कुशवाहा नेता राजद नेता लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के पाले में आ गए। लालू प्रसाद यादव के विचारों और तेजस्वी यादव की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा के कई नेताओं ने समर्थकों के साथ सोमवार को राजद की सदस्यता ग्रहण की।
बिहार चुनाव 2025 से पहले सभी भाजपा नेता सोमवार को पटना स्थित राजद प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के सदस्य बने। जिसमें वीरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, प्रेमचंद कुशवाहा, रवीन्द्र प्रसाद कुशवाहा, जयराम प्रसाद, दरोगा राम, ललन प्रसाद सहित अन्य नेताओं ने लालू का लालटेन थाम लिया। राजद प्रदेश मुख्यालय में शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत किया।
बीजेपी और नीतीश सरकार पर बिहार चुनाव 2025 से पहले निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंटरनेट मीडिया पोस्ट के माध्यम से कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़े किए हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पर लिखा - बिहार में 20 वर्षों से नीतीश-बीजेपी की सरकार है। 11 सालों से केंद्र में मोदी-नीतीश सरकार है फिर भी बिहार में उद्योग और फैक्ट्री नहीं है। इस सूची में बिहार कहाँ है, ढूंढिए?
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवा से जुड़े नीतीश -NDA सरकार से सवाल पूछा- 𝟐𝟎 साल पहले पटना यूनिवर्सिटी में 𝟕𝟎 वोकेशनल कोर्स चलते थे। नीतीश-मोदी 𝐍𝐃𝐀 सरकार के चलते इन 𝟐𝟎 वर्ष में 𝟓𝟔 कोर्स बंद हो गए। हे मंगलराज वाले! छात्र-युवा विरोधी डबल इंजन पर सवार शिक्षा के दुश्मनों, क्या आप जानते है किन कारणों से ये वोकेशनल कोर्स बंद हुए है?
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार पर सवाल उठाया और लिखा - नियमित शिक्षकों की कमी, लैब और लाइब्रेरी की कमी, पुस्तकों की अनुपलब्धता, लाइब्रेरियन की कमी, सुविधाओं की कमी, मंहगी फीस, प्लेसमेंट की कमी, प्लेसमेंट सेल की कोई व्यवस्था नहीं, जगह की कमी तथा सरकारी अनुदान की कमी सहित अनेक कारणों की वजह से 𝟏𝟎𝟖 वर्ष पुरानी पटना यूनिवर्सिटी को बीजेपी-नीतीश सरकार ने बर्बाद कर दिया है।
उन्होंने आगे लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के आठ करोड़ युवाओं के सीने में धधक रहे बेरोजगारी, प्रवासन एवं उद्योग-धंधों से संबंधित इन ज्वलंत प्रश्न से मुंह ना छिपाए बल्कि सामने आकर जवाब दें। अगर जवाब नहीं देते है तो इस चुनाव में युवा करारा जवाब देंगे।
तेजस्वी ने आगे लिखा, बिहार बेरोजगारी का मुख्य केंद्र क्यों है? 20 वर्षों की एनडीए सरकार बताए कि बिहार में आइटी कंपनियां क्यों नहीं बुलाई गई? क्यों नहीं आई और क्यों नहीं आ सकती? बिहार में आईटी पार्क और सेज क्यों नहीं बन सकते? नीतीश सरकार बताए, बिहार में इंडस्ट्री स्पेसिफिक क्लस्टर या उद्योग-विशिष्ट क्लस्टर क्यों नहीं लगाए जा सकते? बुनकर उद्योग, लघु उद्योग और हथकरघा उद्योग के लिए क्या किया? इनके शासन में बड़े पैमाने पर इन उद्योगों को बढ़ावा क्यों नहीं दिया गया? सरकार नियुक्ति, भर्ती परीक्षा एवं प्रक्रिया को पारदर्शी तथा नियमित क्यों नहीं करती?
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2088)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (342)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (856)
- खेल (380)
- धर्म - कर्म (640)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (564)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (492)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (225)
- दिल्ली (258)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (184)
- टेक्नोलॉजी (188)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (376)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (47)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..