Dark Mode
  • day 00 month 0000
world news: ब्रिटिश सिंगर लियाम पायने का निधन, होटल की तीसरी मंजिल से गिरे

world news: ब्रिटिश सिंगर लियाम पायने का निधन, होटल की तीसरी मंजिल से गिरे

Liam Payne Dies: वन डायरेक्शन के पूर्व सदस्य और सिंगर लियाम पायने (Former One Direction member and singer Liam Payne) का बुधवार को निधन हो गया। यह एक दुखद खबर है जिसने दुनिया के संगीत जगत में शोक की लहर छा गई । लियाम पायने ने 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया । इन्होंने अपनी आवाज और संगीत के माध्यम से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई थी।

 

31 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
लियाम पायने (Liam Payne) का होटल की तीसरी मंजिल से गिरे से निधन हो गया। इन्होंने 31 वर्ष की आयु में मौत हो गई। जो कि उनके फैंस के लिए एक दुखभरी खबर है। लियाम पायने की मौत से संगीत जगत में एक बड़ा शोक पैदा हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है , और जल्द ही सही कारणों का पता लगाया जाएगा । यह समय उनके परिवार और दोस्तों के लिए कठिन समय है।

 

पुलिस ने क्या है बयान ?
आपको बता दें कि मामले में ब्यूनस आयर्स पुलिस (Buenos Aires Police) ने एक बयान देते हुए कहा कि- लियाम अर्जेंटीना की राजधानी के ट्रेंडी पलेर्मो (trendy Palermo) इलाके में कासा सुर होटल की तीसरी मंजिल से गिर गये थे और उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं है। वहीं बताया गया कि डॉक्टरों ने मौके पर ही उनकी मौत की पुष्टि भी कर दी थी।

 

पुलिस का कहना है कि-उन्हें कैपिटल के हरे-भरे इलाके पलेर्मो के होटल से ड्रग्स और शराब (drugs and alcohol) के नशे में चूर एक शख्स को लेकर कॉल आई थी। साथ ही होटल मैनेजर ने बताया कि- उसने होटल के पीछे से तेज आवाज सुनी और जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्हें एक व्यक्ति कमरे की बालकनी से गिरा हुआ मिला।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?