Dark Mode
  • day 00 month 0000
पटना में बिजनेसमैन Gopal Khemka की हत्या, Pappu Yadav ने सरकार पर साधा निशाना

पटना में बिजनेसमैन Gopal Khemka की हत्या, Pappu Yadav ने सरकार पर साधा निशाना

पटना: राजधानी में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात में मशहूर बिजनेसमैन गोपाल खेमका (Gopal Khemka murder case) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है। हत्या की यह वारदात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कटारूका निवास अपार्टमेंट के बाहर हुई, जहां हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे।

 

आधी रात को अपराधियों ने मारी गोली

मगध अस्पताल के मालिक और नामचीन कारोबारी (Gopal Khemka murder case) शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे बांकीपुर क्लब से लौट रहे थे। जैसे ही वे अपनी गाड़ी से उतरकर अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे, अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। खेमका की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

 

बेटे की भी हो चुकी है हत्या

गौरतलब है कि छह साल पहले खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी वैशाली जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में भी अपराधियों को अब तक सजा नहीं मिली। अब पिता की हत्या ने परिवार को एक बार फिर गहरे सदमे में डाल दिया है।

 

मौके पर पहुंचे पप्पू यादव, सरकार पर हमला

घटना की सूचना मिलते ही जन अधिकार पार्टी (JAP) के नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और संवेदना प्रकट की। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई तस्वीरें साझा करते हुए सरकार और पुलिस को आड़े हाथों लिया।

 

पप्पू यादव ने लिखा, “बिहार में महा गुNDAराज! राजधानी पटना में बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या। शर्म से डूब मरो सरकार। बिहार पुलिस को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़कर आत्महत्या कर लेनी चाहिए।”

 

 

“अगर पहले कार्रवाई होती, तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता”

पप्पू यादव ने अपने दूसरे पोस्ट में खेमका के छोटे पोते की तस्वीर साझा करते हुए भावुक संदेश लिखा: “इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल पहले गुंजन खेमका की हत्या हुई थी। अगर उस वक्त अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होती, तो आज गोपाल खेमका हमारे बीच होते। बिहार अपराधियों का अभयारण्य बन गया है।”

 

 

पुलिस कर रही जांच, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

फिलहाल पटना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। गांधी मैदान थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वारदात ने एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?