Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 05 जुलाई 2025 की टॉप 11 खबरें

राजस्थान की 05 जुलाई 2025 की टॉप 11 खबरें

  • सीएम भजनलाल शर्मा ने जोधपुर के शेरगढ़ के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने सोईंतरा में वृक्ष कुंज का उद्घाटन किया और अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण किया, जिसमें बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
  • आज उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जनहित के मुद्दों के त्वरित समाधान पर जोर दिया।
  • केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर सांसद सेवा केंद्र में आमजन की समस्याओं की जनसुनवाई कर अधिकारियों को शीघ्र समाधान के लिए निर्देश दिए। उन्होंने जनहित के मुद्दों पर सक्रियता दिखाने का आग्रह किया।
  • स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती ने भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से शिष्टाचार भेंट कर संगठन और प्रदेश के विकास पर चर्चा की, साथ ही उनके मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताया।
  • कांग्रेस ने निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर प्रदेश कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की अहम बैठक आयोजित की। बैठक में रणनीति पर मंथन किया गया। वहीं बैठक में पूर्व सीएम गहलोत, सचिन पायलट, डोटासरा समेत शीर्ष नेता मौजूद रहे। बैठक में चुनावी तैयारियों को प्रभावी बनाने और समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया।
  • झुंझुनूं में भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरी के नियुक्ति पर जिला कार्यालय का विधिवत उद्घाटन हुआ, जिसमें कई वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व सांसद नरेंद्र राजे, पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा सहित पार्टी के कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।
  • बारां पुलिस की बड़ी कार्रवाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत बिना नंबर की आई-20 कार से भारी मात्रा में अफीम डोडा चूरा बरामद किया है, वहीं आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश अभी जारी है।
  • उदयपुर में हिरणमगरी फायरिंग का मुख्य आरोपी और 10 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 4 अवैध पिस्टल, 19 कारतूस और कार बरामद किया गया ।
  • राजस्थान में निकाय और पंचायत चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल 11 जुलाई को बिड़ला सभागार में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करेगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल, संगठन विस्तार और चुनावी रणनीति पर फोकस होगा ।
  • भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर ने उदयपुर के CMHO कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी को 1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, मामले में रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए जांच जारी है।
  • राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय रहने से अगले 4 से 5 दिनों तक उदयपुर, जयपुर, कोटा सहित कई इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का खतरा बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?