
IIFA Awards 2025 : पिंकसिटी जयपुर में दिखेगा विरासत और सिनेमाई वैभव का अनूठा संगम
-
Neha
- March 7, 2025
IIFA Awards 2025 : आईफा अवार्ड्स 2025 की कल 8 मार्च से शुरुआत होने वाली है। खास बात यह है कि आइफा इस बार अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है। ऐसे में आइफा अवार्ड्स का आयोजन और भी खास हो जाता है। यही वजह है कि इसके आयोजन के लिए पिंकसिटी के नाम से मशहूर जयपुर को चुना गया है, जो खुद भी अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए ग्लोबल लेवल पर एक अलग पहचान रखता है। ये पहला मौका है जब आइफा अवार्ड्स जयपुर में होने जा रहे हैं। इसलिए ये मौका जयपुर के लिए भी खास है और जयपुर अवार्ड समारोह में शामिल होने आ रहे अपने बेहद खास मेहमानों की मेहमान नवाजी में कोई कमी नहीं रखना चाहता है। 2 दिनों तक जयपुर में इसकी अवार्ड सेरेमनी देखने को मिलने वाली है, जिसमें बॉलीवुड के सैकड़ों सितारे आसमान की बजाय जयपुर की सरजमी को अपनी जगहगाहट से रोशन करेंगे। इसके लिए फिल्मी हस्तियों का जयपुर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं समारोह की तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं।
आइफा अवार्ड्स में इस बार की थीम है ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’
25 साल पूरे कर रहे इस अवार्ड शो की थीम इस बार 'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' रखी गई है। वहीं इसकी शुरुआत आज शुक्रवार से होने जा रही है। आज आईफा में एक खास प्रोग्राम भी आयोजित होने वाला है, जिसका नाम ‘जर्नी ऑफ विमन इन इंडियन सिनेमा' रखा गया है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और इंडिया बेस्ड ऑस्कर विनर फिल्म डायरेक्टर गुनीत मोंगा शिरकत करेंगी।

IIFA अवार्ड्स को अपनी परफॉर्मेंस से सजाएंगे ये फिल्मी सितारे
IIFA अवार्ड्स 8 और 9 मार्च यानि 2 दिन तक होने वाले हैं। सोभा रियलिटी IIFA डिजिटल अवार्ड्स तेजी से बढ़ते ओटीटी और डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कंटेंट के लिए हैं। 8 मार्च को इसका आयोजन होगा, जिसे अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे। वहीं इस इवेंट में नोरा फतेही, सचिन-जिगर, मीका सिंह, श्रेया घोषाल अपनी परफॉर्मेंस देंगे।
वहीं इसके अगले दिन 9 मार्च को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्मों के लिए अवॉर्ड नाइट का आयोजन होगा। इसे फेमस फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर और एक्टर कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, शाहिद कपूर और कृति सेनन जैसे सितारे इस दिन महफिल में चार चांद लगाएंगे।

शोमैन राजकपूर को ट्रिब्यूट
इस बार राजधानी जयपुर में होने वाले आइफा अवार्ड्स में करीना कपूर शोमैन राजकपूर की 100वीं जयंती पर विशेष ट्रिब्यूट देंगी और सिंगर श्रेया घोषाल फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने वाले सितारों को ट्रिब्यूट देंगी।

टिकट हो चुके सोल्ड आउट
अवार्ड समारोह के लिए टिकट 2000 रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक की रेट्स में अवेलेबल हैं। इसमें अलग-अलग प्रीमियम शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर टिकट पहले ही सोल्ड आउट हो चुके हैं। 2000 से 7500 रुपए तक के टिकट की प्राइस स्टेज के डिजाइन के अनुसार तय की गई है। इसमें ज्यादातर में सिटिंग अरेंजमेंट और कुछ जगह सिर्फ स्टेंड बनाए गए हैं।
आईफा पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दी प्रतिक्रिया
साथ ही शो को लेकर राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि इस समारोह से राजस्थान की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही टूरिज्म को भी नया बूस्ट मिलेगा।

लंदन में हुई थी आइफा अवॉर्ड्स की शुरुआत
बता दें कि भारतीय सिनेमा के इस प्रेस्टीजियस अवार्ड की शुरुआत साल 2000 में लंदन में की गई थी। इसके बाद से हर साल इन अवार्ड्स को होस्ट किया जाता है। इस अवार्ड को भारतीय फिल्मों को प्रमोट करने के लिए शुरू किया गया था। इस साल यानी 2025 में ये अवार्ड 25 साल पूरा कर रहा है।
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2077)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (375)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (223)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..