
जयशंकर का बड़ा दावा: पाकिस्तान ने दी थी युद्ध की धमकी
-
Chhavi
- July 1, 2025
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 9 मई 2025 की रात अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर जानकारी दी थी कि पाकिस्तान भारत पर बहुत बड़ा हमला करने वाला है। लेकिन पीएम मोदी ने किसी भी तरह की धमकी या दबाव को नजरअंदाज करते हुए सख्त रुख अपनाया और साफ कह दिया कि भारत जवाब जरूर देगा। जयशंकर ने कहा, "मैं खुद उस कमरे में था जब ये कॉल आया था। हमने किसी भी शर्त को मानने से साफ इनकार कर दिया था।"
जयशंकर ने न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पाकिस्तान ने वाकई उसी रात भारत पर बड़ा हमला किया, लेकिन हमारी सेना ने तुरंत और ठोस जवाब देकर साफ कर दिया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। 10 मई की सुबह पाकिस्तान ने खुद सीजफायर के लिए अपील की। पाकिस्तान के DGMO ने सीधे भारत के DGMO को फोन कर शांति की गुहार लगाई। इससे साफ है कि भारत की प्रतिक्रिया पूरी तरह से आत्मनिर्भर और निर्णायक थी।
विदेश मंत्री ने अप्रैल 22 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को "आर्थिक हमला" बताया। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल डर फैलाने के लिए नहीं, बल्कि कश्मीर की रीढ़ मानी जाने वाली पर्यटन इंडस्ट्री को तबाह करने के लिए किया गया था। साथ ही, लोगों से उनकी धार्मिक पहचान पूछकर हत्या करना देश में सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश थी।
ट्रंप के उस दावे पर भी जयशंकर ने सख्त प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारत-पाक सीजफायर करवाया। जयशंकर ने कहा, “ट्रंप का दावा गलत है। ना तो फोन कॉल में ट्रेड डील की बात हुई और ना ही भारत कभी ऐसे दबाव में आता है। भारत आतंकवाद के खिलाफ अपने दम पर लड़ता है और आगे भी लड़ेगा।”
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1626)
- अपराध (129)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (332)
- दुनिया (686)
- खेल (338)
- धर्म - कर्म (516)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (533)
- हेल्थ (162)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (399)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (186)
- दिल्ली (210)
- महाराष्ट्र (126)
- बिहार (97)
- टेक्नोलॉजी (162)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (84)
- शिक्षा (104)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (306)
- वीडियो (1013)
- पंजाब (27)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (66)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (0)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..