Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर क्यों हो रही है देरी? कहाँ अटकी बात

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर क्यों हो रही है देरी? कहाँ अटकी बात

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील के शर्तों को लेकर सहमति बन चुकी थी। भारत (India) और अमेरिका (America) दोनों देशों के लिए आपसी व्यापार जरुरी है। लेकिन अब Indo-US Trade Deal को लेकर नई अपडेट आई है। सूत्रों का कहना है कि दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर अभी तक किसी तरह की सहमति नहीं बन पाई है।

 

Indo-US Trade Deal पर अमेरिका के साथ टैरिफ पर बातचीत करने पहुंचे भारतीय दल ने काम पूरा होने तक डेरा डाल दिया है। इस डील के मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल ने अपना अमेरिकी दौरा लिहाजा यात्रा का समय और बढ़ा दिया गया है। उम्‍मीद है कि टैरिफ की डेडलाइन से पहले ही इन सभी को सुलझा लिया जाएगा। टीम में शामिल अधिकारियों को वैसे तो पिछले शुक्रवार तक ही अमेरिका में रुकना था, लेकिन बात नहीं बनने पर उन्‍होंने अपनी यात्रा को आगे बढ़ा दिया है।


Indo-US Trade Deal पर भारत की मंशा न सिर्फ 26 फीसदी के टैरिफ से छुटकारा पाने की है, बल्कि अमेरिका की ओर से उसके उत्‍पादों जैसे स्‍टील, एल्‍यूमीनियम और ऑटो उपकरणों पर लगाए गए अतिरिक्‍त टैरिफ से भी छुटकारा पाने की है। दूसरी ओर, जहाँ भारत कृषि प्रधान देश है अमेरिका अपने ऑटोमोबाइल, वाइन के अलावा सेब, सोया और मक्‍के जैसे कृषि उत्‍पादों को भारतीय बाजार में बिना टैरिफ के ही प्रवेश दिलाना चाहता है या फिर इस पर बेहद कम टैरिफ लगाने की मांग कर रहा है। भारत की डिमांड है कि उसके कपड़े और जूते जैसे उत्‍पादों को भी बिना टैरिफ के अमेरिका में आने की इजाजत दी जाए।

 

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की शर्तों को लेकर सहमति के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने US-India economic relations पर राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे संबंधों का हवाला देते हुए कहा था कि दोनों के संबंध अच्छे बने रहेंगे। लेविट ने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील करीब है और जल्द राष्ट्रपति ट्रंप इसके बारे में अपडेट करेंगे।

 

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने पिछले दिनों चीन के साथ हालिया समझौते के बाद भारत-अमेरिका ट्रेड पर बड़ी डील होने का संकेत दिया था। उन्‍होंने कहा था कि वह भारत के साथ जल्‍द ही एक बड़ी डील पर हस्‍ताक्षर करने जा रहे हैं, जिसके बाद भारतीय बाजार खुल जाएंगे। डोनाल्‍ड ट्रंप वियश्विक मंच पर अमेरिका की साख मजबूत करना चाहते है। भारत के साथ डील इसलिए जरुरी है क्योंकि अमेरिका बिट्रेन चीन और भारत जैसे बड़े बाजार के साथ सफल समझौते करके अन्य देशों पर दबाव बना सके। ट्रंप ने कहा था कि अमेरका हर देश के साथ व्यापार नहीं करेगा। कुछ देशों के साथ 'धन्यवाद पत्र' देगा, जिसमें 25-45 प्रतिशत तक टैरिफ का उल्लेख होगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?