
Entertainment News : बिग बॉस-18 से क्यों हो रहे कंटेस्टेंट बाहर, जानें क्या है कारण
-
Renuka
- October 16, 2024
Bigg Boss Season-18 : सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस सीजन-18 (Bigg Boss-18) में कुछ हलचल देखने को मिली है। जिसमें शो के कंटेस्टेंट शो से बाहर हो रहे है। 10 कंटेस्टेंट का नॉमिनेट होना और शो के बाहर होना एक टेंशन का विषय है।
सलमान खान के शो 'बिग बॉस सीजन-18' में काफी हंगामे देखने को मिल रहे है। शो को शुरू हुए 10 दिन हो चुके है। वहीं इतने कम दिनों में ही घरवाले एक-दूसरे के दुश्मन बनकर बैठे है। बिग बॉस हाउस में झगड़े होना कोई नई बात नहीं है। राशन के लिए हर सीजन में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से भिड़ते रहते है। इस सीजन में भी राशन के लिए लड़ाई की जा रही है।
हाल ही में बिग बॉस-18 का प्रोमो जारी किया गया था। जिसमें अविनाश मिश्रा और शिल्पा शिरोडकर के बीच बहसबाजी भी देखने को मिली। दोनों की लड़ाई चर्चा का विषय बनी हुई है। अब घर में अविनाश मिश्रा और चुम दरांग के लड़ाई हो गई। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों में से एक ने दूसरे को गाली तक दे दी।
अविनाश मिश्रा को किया बाहर
बिग बॉस सीजन-18 में इस बार दर्शकों को कुछ ऐसा देखने को मिलने वाला है। जो उन्होंने अब तक इस सीजन में नहीं देखा होगा। बिग बॉस में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 10 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए है । दूसरी ओर बिग बॉस ने राशन के लिए घरवालों को एक अजीब-गरीब टास्क दिया है। घरवालों को राशन के लिए या तो किन्हीं दो सदस्यों को जेल में डालना होगा या फिर किसी एक को घर से बेघर करना होगा। जिसके बाद बिग बॉस के घर में उथल-पुधल मच गई। एक टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा और चुम दरांग आपस में भिड़ गए। जिसके चलते ही ऐस हुआ कि बिग बॉस ने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को घर से बाहर कर दिया गया है।
बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को मिला नया टास्क
बिग बॉस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर बुधवार के नए एपिसोड को लेकर प्रोमो शेयर किया है। जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को एक साथ लिविंग एरिया में बैठा देखा गया है। उसी के साथ बिग बॉस ने कहा कि- अगर आपके घरवाले चाहते है कि घर में राशन आए और घर का भविष्य उज्जवल हो तो आपको एक काम करना होगा। जिसमें घर के किन्ही दो सदस्यों को जेल में बंद करना होगा। या किसी एक को घर से बेघर करने होगा।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..