
India vs SA T20 Series: भारत की दक्षिण अफ्रीका पर अजेय बढ़त
-
Ashish
- November 14, 2024
India vs SA T20 Series: भारत ने तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सेंचुरियन में खेले गए मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में मार्को जेनसन का विकेट लेकर भारत की वापसी कराई। बता दें कि इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। तिलक वर्मा के 107* और अभिषेक शर्मा की 50 रन की पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 219 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन ही बना सका। इस जीत के बाद अब टीम इंडिया की नजर चौथे और आखिरी मैच पर होगी। यह मैच 15 नवंबर यानी शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने आठवीं बार टी20 में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया
भारत ने इस मैच में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस साल यह आठवां मौका है जब टीम इंडिया ने टी20 में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। भारतीय टीम एक कैलेंडर वर्ष में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा बार 200+ का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई है। इस मामले में उसने बर्मिंघम बियर्स और जापान को पीछे छोड़ दिया। बर्मिंघम बियर्स ने 2022 में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, जबकि जापान ने इस साल टी20 में सात बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। भारत ने पिछले साल टी20 में कुल सात बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था।
अर्शदीप टी20 में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और फॉर्म में चल रहे हेनरिक क्लासेन को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। क्लासेन अच्छी लय में थे और लगातार बड़े शॉट खेल रहे थे, लेकिन अर्शदीप ने उन्हें आउट कर दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका दिया। क्लासेन 22 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप के नाम 92 विकेट हैं और उन्होंने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है।
कीड़ों ने डाला व्यवधान
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच में कीड़ों ने व्यवधान डाला जिसके कारण मैच रोकना पड़ा। मैदान पर काफी कीड़े उड़ रहे हैं जिसके कारण दोनों टीमों के खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हार्दिक पांड्या दूसरा ओवर फेंकने जा रहे थे, लेकिन अंपायर ने उन्हें रोक दिया और चर्चा के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए हैं।
क्लासेन-जानसेन की मेहनत बेकार गई
लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकल्टन 20 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर बोल्ड हो गए। हेंड्रिक्स (21) ने पांचवें ओवर में अक्षर की गेंद पर तीन चौके लगाए, लेकिन अगले ओवर में वह वरुण की गेंद पर संजू के हाथों स्टंप आउट हो गए। स्टब्स ने आते ही दो चौके लगाए और दक्षिण अफ्रीका को 50 के पार पहुंचाया. पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 55 रन बना लिए थे. अक्षर ने स्टब्स (12) को भी पवेलियन भेजा. मार्करम (29) ने वरुण पर दो छक्के लगाए, लेकिन खराब गेंद पर कैच दे बैठे. दक्षिण अफ्रीका 10 ओवर में 4 विकेट पर 84 रन बना चुका था. क्लासेन ने 14वें ओवर में वरुण पर तीन छक्के लगाकर 23 रन बटोरे. इस ओवर में सूर्या ने उनका कैच भी छोड़ा. दक्षिण अफ्रीका को 5 ओवर में 86 रन बनाने थे. 18वें ओवर में क्लासेन (41) आउट हो गए. इसके बाद जेनसन ने मोर्चा संभाला. उन्होंने महज 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाया जो उनके टी20 करियर का पहला अर्धशतक है. जेनसन ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अर्शदीप ने आखिरी ओवर में उन्हें आउट कर दक्षिण अफ्रीका की आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। क्लासेन को भी अर्शदीप ने अपना शिकार बनाया। भारत की ओर से अर्शदीप ने तीन विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती को दो और हार्दिक पांड्या तथा अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
तिलक के शतक ने स्कोर 200 के पार पहुंचाया
तिलक ने भारत की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया, जिसकी बदौलत भारतीय टीम 200 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने शुरुआती ओवर में ही संजू सैमसन का विकेट गंवा दिया। सैमसन लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हुए। हालांकि इसके बाद अभिषेक और तिलक ने पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की। अभिषेक अर्धशतक लगाने के बाद 25 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक के आउट होने के बाद तिलक ने अपनी पारी जारी रखी और पहले अर्धशतक लगाया और फिर शतक लगाने में भी सफल रहे। तिलक 56 गेंदों पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से 107 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक रन, हार्दिक पांड्या ने 18 रन, रिंकू सिंह ने आठ रन और रमनदीप सिंह ने 15 रनों का योगदान दिया। वहीं, अक्षर पटेल एक रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले सिमलेन और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मार्को जेनसन को एक विकेट मिला।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2084)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (338)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (851)
- खेल (378)
- धर्म - कर्म (638)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (563)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..