
इलैक्ट्रिक कार खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल, वरना हो जाएगी मुश्किल !
-
Ashish
- January 9, 2025
पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों की वजह से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। लोग इंटरनेट पर इलेक्ट्रिक वाहनों को न सिर्फ सर्च कर रहे हैं बल्कि खरीद भी रहे हैं। बड़े शहरों में अब इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर फर्राटा भरते देखे जा सकते हैं।
लेकिन अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले रुककर इन पांच बातों के बारे में पढ़ लें। क्योंकि बिना जानकारी के इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना आपके लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है। इसलिए जान लें कि इलेक्ट्रिक कार खरीदते समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
ड्राइव रेंज
इलेक्ट्रिक कार में सबसे महत्वपूर्ण बात कार की ड्राइव रेंज होती है। कार खरीदते समय कार निर्माता द्वारा किए गए रेंज के दावों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। कार खरीदने से पहले उसका रियल लाइफ रिव्यू जरूर लें। जमीन पर कार की रेंज का पता लगाएं।
बैटरी लाइफ
बैटरी किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके साथ ही बैटरी इलेक्ट्रिक कार का सबसे महंगा हिस्सा भी है। अगर आप कार खरीदते समय बैटरी पर ध्यान नहीं देते या रिसर्च नहीं करते तो भविष्य में बैटरी बदलना आपकी जेब पर काफी भारी पड़ सकता है। इसलिए ऐसी बैटरी चुनें जिसका मेंटेनेंस खर्च कम हो और बैटरी लाइफ ज्यादा हो।
चार्जिंग विकल्प
इलेक्ट्रिक कारें बाजार में काफी रेंज में उपलब्ध हैं। इसे चार्ज करने के कई विकल्प हैं। फास्ट चार्जिंग, स्टैंडर्ड चार्जिंग और स्लो चार्जिंग। फास्ट चार्जिंग के लिए चार्जर लगाना काफी मुश्किल है। जबकि आप अपने घर में भी स्टैंडर्ड और स्लो चार्जिंग लगवा सकते हैं। इसलिए ईवी कार खरीदने से पहले चार्जिंग विकल्पों पर भी गौर करें।
अतिरिक्त खर्च
इलेक्ट्रिक कार खरीदना इतना आसान नहीं है। कार खरीदने के अलावा इसके साथ कुछ और खर्च भी जुड़े होते हैं। इसके लिए घर का चार्जर, चार्जिंग स्टेशन लगाना, चार्जिंग स्टेशन का मेंटेनेंस के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। जो आपको पारंपरिक वाहनों की तुलना में सस्ता लगेगा।
सॉफ्टवेयर अपडेट
इलेक्ट्रिक वाहन या कारें उन्नत तकनीक के साथ बाजार में उतारी गई हैं। कार निर्माता आमतौर पर सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से नवीनतम तकनीक का उपयोग करते हैं। कार खरीदने से पहले सुनिश्चित करें कि आपको नियमित रूप से सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहें। विदेशों में कुछ कार निर्माता नियमित रूप से सॉफ्टवेयर अपडेट की सुविधा मुफ्त देते हैं लेकिन कुछ निर्माता इसके लिए पैसे लेते हैं।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..