
क्या ऑस्ट्रेलिया में पारित होगा बुमराह के लिए कानून !
-
Ashish
- January 2, 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बानी ने सिडनी में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ खास मुलाकात की। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीरें भी वायरल हुईं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह अब तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना साबित हुए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ने कंगारू टीम के बल्लेबाजों को कड़ी टक्कर दी है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने बुमराह से निपटने के लिए नया कानून पारित करने का फैसला किया है। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ खास मुलाकात में इसका जिक्र किया।
बुमराह के लिए नया कानून?
दरअसल, बुमराह की गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानी काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज की खूब तारीफ की। इस दौरान पीएम ने मजाक-मजाक में बुमराह को लेकर खास कानून पारित करने की बात भी कही। उन्होंने कहा, "हमें एक ऐसा कानून पारित करना चाहिए जिसमें लिखा हो कि बुमराह को यहां बाएं हाथ से गेंदबाजी करनी होगी। जब भी वह गेंदबाजी करने आते हैं, तो उत्सुकता पैदा करते हैं।" बुमराह के लिए यह सीरीज कमाल की रही है। जसप्रीत ने अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में कुल 30 विकेट लिए हैं। बुमराह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। मेलबर्न में खेले गए आखिरी टेस्ट में भी बुमराह ने 9 विकेट लिए थे।
ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
सिडनी में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका होगा। बुमराह ने इस सीरीज में अब तक 30 विकेट लिए हैं और अगर वह सिडनी में तीन विकेट लेने में सफल रहे तो इतिहास रच देंगे। बुमराह एक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के नाम दर्ज है। भज्जी ने साल 2000-2001 में खेली गई सीरीज में कुल 32 विकेट लिए थे।
The Australian and Indian teams have already given us an incredible summer of cricket. pic.twitter.com/oqVDOOr5Bm
— Anthony Albanese (@AlboMP) January 1, 2025
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2082)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (849)
- खेल (378)
- धर्म - कर्म (638)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (563)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..