
Paper Cup Health Disadvantages : पेपर कप से रहे सावधान, हो सकता है कैंसर, जानिए क्या है इसकी वजह
-
Renuka
- January 30, 2025
Paper Cup : चाय और कॉफी दोनों गरम पेय पदार्थ है, जिनकी चुस्कियां सर्दियों में खूब मजे से ली जाती है। कई व्यक्ति तो घर में रजाई में बैठे-बैठे चाय-कॉफी का आन्नद लेते तो वहीं कई लोग घर से बाहर सामान्य रूप से कागज के डिस्पोजेबल कप में पिते है। क्या आपको पता है वो कागज का कप इंसान के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है, तो आइए जानते है शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारें में-
पेपर कप सेहत के लिए हानिकारक
जब अक्सर घर से बाहर चाय या कॉफी पीते है, पीने के लिए पेपर के बने कप का इस्तेमाल करते है। बता दें कि अगर कप पेपर या कागज का होगा तो उसमें पानी या कोई भी तरल पदार्थ नहीं टिक पाएगा। ऐसे में कप के अंदर वॉटरप्रूफिंग के लिए अल्ट्रा थिन प्लास्टिक से कोटिंग की जाती है, जिसे हम माइक्रोप्लास्टिक्स कहते हैं। और यहीं माइक्रोप्लास्टिक्स आज-कल बहुत चर्चा में है क्योंकि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है। दरअसल, जब हम इन कपों में कोई गर्म पेय, जैसे कॉफी या गर्म पानी डालते हैं, तो इस परत से माइक्रोप्लास्टिक के अति सूक्ष्म कण निकलने लगते हैं। लेकिन ये हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होते हैं।
कम उपयोग में ले पेपर कप

ये भी पढ़े-HPV Virus : कोई लक्षण नहीं, फिर भी HPV Virus आपको कर सकता है बहुत बीमार, महिलाओं को जानना बहुत जरूरी
पेपर कप के बजाय रीयूजेबल कप का इस्तेमाल करने ही स्वास्थ्य के लिए लाभकारी साबित होगा। इसलिए हमेशा पेपर कप का उपयोग करने से बचें और उसे कम काम में लें। क्योंकि यह आपके के लिए सेहतमंद रहने के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा के लिए सही रहेंगे। वहीं बेहतर होगा कि हम पेपर कप की जगह अधिक स्थायी और सुरक्षित विकल्पों का उपयोग करें। इससे न केवल हमारी सेहत सुरक्षित रहेगी, बल्कि हम पर्यावरण को भी बचा पाएंगे।
हो सकता है कैंसर

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक- पेपर से बने कप का इस्तेमाल करने से हेल्थ पर काफी ज्यादा बुरा असर पड़ता है, इतना ही नहीं यह भी कहा जाता है कि- पेपर से बने कप मिट्टी और नेचर को भी खराब करते हैं। इसलिए प्लास्टिक कप ही नहीं पेपर वाले कप का बी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
डॉक्टर्स का कहना है कि- पेपर कप में बिसफेनोल और बीपीए केमिकल काफी ज्यादा मात्रा में मौजूद होते हैं, जब लोग इन कपों में चाय या गर्म पानी पीते हैं तो उसमें मौजूद केमिकल इनमें घुलने लगते हैं। इसी प्रोसेस में केमिकल पेट में जाते हैं और कैंसर का कारण बन जाते है। वहीं लोगों को लगता है कि- पेपर कप है कोई नुकसान नहीं है, लेकिन इसे तैयार करने में बीपीए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। यह काफी ज्यादा खतरनाक होते है।
स्टील या कुल्हड़ कप का करें इस्तेमाल

बता दें कि डॉक्टर्स कहते है कि- पेपर की जगह स्टील और कुल्हड़ के कप का उपयोग आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। कुल्हड में चाय पीने के काफी फायदे होते हैं, इसमें चाय पीने का चलन बढ़ना चाहिए। इससे पेपर और प्लास्टिक की खपत भी कम होगी। साथ ही मिट्टी के कुल्हड़ में कई ऐसी चीजें मौजूद होती है जो हड्डियों के लिए फायदेमंद होती है, जैस कि- कैल्शियम उसमें पाया जाता है जो सेहत के लिए अच्छा होता है।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..