
ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक, बेडमिंस्टर के ऊपर उड़ता मिला विमान
-
Chhavi
- July 6, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में उस वक्त बड़ी सेंध लग गई जब न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित उनके निजी गोल्फ कोर्स के ऊपर एक नागरिक विमान उड़ता हुआ नजर आया। यह घटना तब घटी जब ट्रंप और फर्स्ट लेडी वहां वीकेंड मना रहे थे। जैसे ही विमान ने अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (Temporary Flight Restriction - TFR) का उल्लंघन किया, तुरंत NORAD (North American Aerospace Defense Command) की ओर से फाइटर जेट भेजकर उसे इंटरसेप्ट किया गया।
NORAD के अधिकारियों ने बताया कि फाइटर जेट ने “हेडबट” तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पायलट का ध्यान आकर्षित किया और उस विमान को सुरक्षित रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया। राहत की बात ये रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह सतर्क कर दिया है।
चौंकाने वाली बात यह रही कि यह दिन में TFR का पांचवां उल्लंघन था। इससे पहले भी चार बार हवाई नियमों को नजरअंदाज किया गया था। इससे NORAD और अमेरिकी वायुसेना की चिंता काफी बढ़ गई है। अमेरिकी एयरफोर्स ने सभी पायलटों को FAA द्वारा जारी निर्देशों (NOTAMs) को पढ़ने और पालन करने की सख्त चेतावनी दी है। खासकर बेडमिंस्टर क्षेत्र के आस-पास उड़ान भरने वालों को NOTAM 1353, 1358, 2246 और 2247 पर ध्यान देने को कहा गया है।
NORAD ने साफ कहा है कि इन सुरक्षा नियमों को मजाक में न लें। हवाई क्षेत्र में बिना अनुमति प्रवेश करना न केवल गैरकानूनी है बल्कि इससे देश की सुरक्षा पर सीधा खतरा बन सकता है। NORAD ने इस तरह की घटनाओं से बचने और जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वीडियो लिंक भी साझा किया है, जिसमें बताया गया है कि ऐसे हालात में क्या कार्रवाई की जाती है। यह घटना ट्रंप की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चेतावनी बनकर सामने आई है और सुरक्षा एजेंसियां अब और भी सतर्क हो गई हैं।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1657)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (701)
- खेल (342)
- धर्म - कर्म (522)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (535)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (406)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (187)
- दिल्ली (211)
- महाराष्ट्र (127)
- बिहार (104)
- टेक्नोलॉजी (164)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (85)
- शिक्षा (105)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (311)
- वीडियो (1023)
- पंजाब (27)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (1)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..