Dark Mode
  • day 00 month 0000
Quad बैठक से पहले दरारें साफ, चीन को घेरने पर फोकस मुश्किल

Quad बैठक से पहले दरारें साफ, चीन को घेरने पर फोकस मुश्किल

भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया यानी Quad देशों की एक बड़ी बैठक होने जा रही है, लेकिन इस बार माहौल तनावपूर्ण है। चीन को घेरने की रणनीति बनाने के लिए हो रही ये बैठक इसलिए खास है, क्योंकि चारों देश इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में उसकी बढ़ती ताकत से परेशान हैं। लेकिन इस एकता में दरार ट्रंप सरकार की टैरिफ नीति से आई है, जिसने सभी Quad देशों के साथ व्यापारिक संबंधों में खटास पैदा की है। जापान ने अमेरिका के साथ अपनी अहम बैठक को टाल दिया क्योंकि अमेरिका उस पर ज्यादा रक्षा खर्च का दबाव बना रहा है। ऑस्ट्रेलिया भी AUKUS सबमरीन डील की दोबारा समीक्षा को लेकर चिंतित है। भारत को ट्रंप के उस दावे से आपत्ति है जिसमें उन्होंने कहा कि भारत-पाक के बीच बड़ा युद्ध उन्होंने रोका, जबकि भारत ने इसे पूरी तरह नकारा है। इन सब मुद्दों के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो Quad देशों के विदेश मंत्रियों से मिल रहे हैं और “खुले और स्वतंत्र इंडो-पैसिफिक” की बात कर रहे हैं। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि हर रिश्ते में कुछ मतभेद होते हैं, लेकिन जरूरी यह है कि हम उन्हें कैसे सुलझाते हैं। उन्होंने समुद्री सुरक्षा, तकनीक, शिक्षा और महामारी जैसी चुनौतियों पर साझा कदम उठाने की बात भी दोहराई। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका के साथी देश अब पहले जितने सहज नहीं हैं और ट्रंप सरकार की कुछ नीतियों से साझेदारों में भरोसे की कमी आई है। अब देखना ये होगा कि क्या Quad देश अपने आपसी मतभेद भुलाकर चीन के खिलाफ एकजुट हो पाएंगे या फिर ये बैठक सिर्फ औपचारिकता बनकर रह जाएगी। यह बैठक Quad की मजबूती या उसकी कमजोरी—दोनों का इम्तहान साबित हो सकती है। 

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?