Dark Mode
  • day 00 month 0000
बांग्लादेश में बड़ा राजनीतिक फैसला:Sheikh Hasina की पार्टी अवामी लीग पर लगा बैन

बांग्लादेश में बड़ा राजनीतिक फैसला:Sheikh Hasina की पार्टी अवामी लीग पर लगा बैन

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देश की राजनीति में बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना (Sheikh Hasina) की पार्टी अवामी लीग को आधिकारिक रूप से प्रतिबंधित (Awami League ban)कर दिया है। रविवार को जारी की गई एक अधिसूचना के अनुसार, यह कार्रवाई संशोधित आतंकवाद विरोधी अधिनियम 2025 के तहत की गई है। इस निर्णय का असर यह हुआ है कि अब पार्टी पर राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने और चुनाव लड़ने पर भी रोक लग गई है।

 

गृह सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम ने सोमवार को मीडिया को जानकारी दी कि सरकार ने अवामी लीग और उसके सभी सहयोगी संगठनों पर तब तक प्रतिबंध लगाया है जब तक अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT-BD) उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ चल रहे मामलों का निपटारा नहीं कर देता।

 

संशोधित कानून की धारा 18 सरकार को यह अधिकार देती है कि यदि कोई संगठन आतंकवाद से जुड़ा पाया जाए तो उसे प्रतिबंधित किया जा सकता है। इस कानून में 2009 की तुलना में नए और सख्त प्रावधान जोड़े गए हैं। इसी आधार पर अवामी लीग को प्रतिबंधित करने (Awami League ban) की कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग ने भी इस प्रतिबंध के साथ पार्टी का पंजीकरण रद्द कर दिया है, जिससे पार्टी अब किसी भी चुनाव में भाग लेने के योग्य नहीं रही।

 

चुनाव आयोग के सचिव अख्तर अहमद ने कहा कि हम बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह कदम उठा रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन ने दो दिन पहले संकेत दिया था कि देश की भावना के अनुरूप फैसले लेने होंगे।

 

इस प्रतिबंध ने बांग्लादेश की राजनीति में एक बड़ा मोड़ ला दिया है, जिससे आने वाले समय में देश की आंतरिक स्थिति पर गहरा असर पड़ सकता है।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?