Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिग बॉस 18 को जल्दी खत्म करने का लिया फैसला, यहां जानें इसकी वजह

बिग बॉस 18 को जल्दी खत्म करने का लिया फैसला, यहां जानें इसकी वजह

Bigg Boss 18 : सलमान खान के होस्ट वाले रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' ने शुरुआत से ही दर्शकों पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। बिग बॉस शो के फैन्स हर साल इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। कौन से कंटेस्टेंट जाएंगे, कौन शो का पारा हाई करेगा और कौन शो में सुस्त नजर आएगा, इस पर उनकी नजरें जमी रहती हैं। कंटेस्टेंट अपने एटीट्यूड से और बिग बॉस अपने टास्क से घर के माहौल को दिलचस्प बनाए रखते हैं। लेकिन बिग बॉस 18 से जुड़ी एक अलग ही खबर सामने आ रही है। माना जा रहा है कि मेकर्स इस सीजन को जल्दी वाइंड अप कर सकते हैं।

 

क्यों जल्दी खत्म हो सकता है शो?
असल में बिग बॉस की टीआरपी ये तय करती है कि ये शो कितना लंबा चलेगा और उसकी लोकप्रियता कितनी बनी रहेगी। एक ड्यूरेशन शो शुरू होने से पहले ही तय कर ली जाती है। उसके बाद एक्सटेंशन मिलेगा या नहीं, इस पर फैसला होता है। इस बार अटकलें हैं कि शो जल्दी वाइंड अप हो सकता है। इसकी वजह बताई जा रही है शो की टीआरपी। कंटेस्टेंट्स इस बार अपना शानदार गेम खेल रहे हैं, लेकिन टीआरपी में कोई खास बदलाव न दिखने के कारण यह संभावना जताई जा रही है कि इस सीजन को नियत समय पर ही समाप्त किया जा सकता है। हालांकि इससे जुड़ी कोई पुष्टि अभी नहीं की गई है।

 

हो चुकी है वाइल्ड कार्ड एंट्री
शो में हाल ही में दो लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। जिसमें से एक हैं कशिका कपूर और दूसरे हैं दिग्विजय सिंह राठी। दोनों ने आते ही शो में जबरदस्त तड़का लगाना शुरू कर दिया है। कशिका कपूर ने जहां अपोजिट टीम ज्वाइन कर विवियन डिसूजा को अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है, वहीं दिग्विजय सिंह राठी सोलो गेम खेल रहे हैं और अपने डिसिजन पर अड़कर आगे बढ़ रहे हैं। उनकी और अविनाश मिश्रा की तकरार भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

 

वाइल्ड कार्ड से परेशान हुए सलमान खान?
शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेते ही कशिश कपूर और दिग्विजय राठी की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद, दोनों ने स्टेज पर आते ही झगड़ा शुरू कर दिया। दोनों ने एक दूसरे पर एलीगेशन लगाने शुरु कर दिए। इस झगड़े से वहीं मौजूद शो के होस्ट सलमान खान भी परेशान हो जाते हैं। अब शो में 2 नए कंटेस्टेंट्स को वाइल्ड कार्ड एंट्री दिला दी है। इससे पहले शहजादा धामी को घर से बाहर कर दिया गया था। इससे पहले मुस्कान, नायरा और हेमा शर्मा का इविक्शन हो गया है। अब शहजादा भी बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?