Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bollywood News : पंजाबी गायक दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान मांगी माफी

Bollywood News : पंजाबी गायक दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान मांगी माफी

Bollywood News: रविवार को जयपुर में पंजाबी गायक (Punjabi singer) दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का संगीत कार्यक्रम (concert) था। वहीं दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के कॉन्सर्ट को देखने के लिए फैंस की दीवानगी अपने चरम रही है। जहां बड़ी संख्या में लोग (large number of people) मौजूद रहे।

 

Bollywood News : पंजाबी गायक दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान मांगी माफी

दिलजीत दोसांझ ने मांगी माफी

दरअसल 03 नवंबर, रविवार को जयपुर (Jaipur) में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के कॉन्सर्ट आयोजित (organized) किया गया था । उसी दौरान दिलजीत ने अपने संगीत कार्यक्रम में फैंस से माफी मांगी (apologized) है। जो कि हाल में हुए कथित टिकट घोटाले (ticket scam) का शिकार बने हैं। उन्होंने इस स्थिति को स्वीकार करते हुए खेद व्यक्त किया है। और वहीं उनकी प्रस्तुति (performance) देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक वहां मौजूद थे।

दिलजीत ने क्या-कुछ कहा

आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने मंच पर अपने भाषण में कहा कि- यदि कोई व्यक्ति टिकट धोखाधड़ी का शिकार (victim of ticket fraud) हुआ है, तो मैं उनसे खेद प्रकट करता हूं । हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था। वहीं इस मामले की जांच अधिकारियों की ओर से की जा रही है। साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों को सतर्क रहने की सलाह दी । और इस घोटाले में शामिल लोगों से दूर रहने का आग्रह भी किया है।

कुछ ही मिनटों में बिके टिकट्स

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के कॉन्सर्ट को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली है। जैसे ही सिंगर के शो का ऐलान हुआ उसी के साथ ही टिकट्स चंद मिनटों में बिक गए। वहीं इस दौरान कई फैंस के साथ टिकट धोखाधड़ी का मामला भी सामने आया है । जयपुर में अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने इस मुद्दे पर ध्यान देते हुए उन फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि- धोखाधड़ी से प्रभावित लोगों के लिए वह खेद व्यक्त करते हैं और यह भी बताया कि यह उनकी गलती नहीं थी।

जयपुर पुलिस ने जारी की सलाह

सीतापुरा क्षेत्र में जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में आयोजित होने वाले इस संगीत समारोह से पहले ही जयपुर पुलिस ने एक सलाह जारी की थी। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि- वे फर्जी टिकट घोटालों का शिकार न हों और उससे बचे। इस परामर्श में पुलिस ने फैंस से सतर्क रहने और केवल अधिकृत स्रोतों से ही टिकट खरीदने की अपील की।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?