Dark Mode
  • day 00 month 0000
खंडवा में सीएम मोहन यादव ने किया टूरिज्म हट का उद्घाटन

खंडवा में सीएम मोहन यादव ने किया टूरिज्म हट का उद्घाटन

CM Mohan Yadav: खंडवा से बड़ी खबर! मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) गुरुवार को खंडवा जिले के चारखेड़ा आइलैंड ईको टूरिज्म जोन पहुंचे और वहां बने 5 नए टूरिज्म हट का उद्घाटन किया। इस मौके पर पारंपरिक जनजातीय नृत्य से उनका जोरदार स्वागत हुआ। कार्यक्रम में सीएम (CM) ने खुद सकोरों में पक्षियों के लिए पानी भी भरा और कहा कि अब इस क्षेत्र में पर्यटन का तेजी से विस्तार होगा। सीएम ने साफ कहा – "चारखेड़ा में टूरिज्म जोन बनने से यहां के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सरकार इस क्षेत्र को पर्यटन हब बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।"लेकिन यही नहीं — मुख्यमंत्री (CM) ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया! हरसूद क्षेत्र (Hardoos area) के 35 गांवों के लिए 468 करोड़ रुपये की लिफ्ट सिंचाई योजना की घोषणा की। साथ ही खिरकिया-हरसूद सड़क के मरम्मत का काम भी जल्द शुरू कराने का वादा किया। इस मौके पर आदिवासी कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह (Vijay Shah), विधायक नारायण पटेल (Naryan Patel), कंचन तनवे (Kanchan Tanwe), छायामोरे और महापौर भी मौजूद रहे। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने देश की सुरक्षा और केंद्र सरकार के फैसलों पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर की शांति पाकिस्तान को हजम नहीं हो रही। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला इसी का नतीजा है। "अगर कोई हमें छेड़ेगा, तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं," उन्होंने दो टूक कहा।जातिगत जनगणना पर भी उन्होंने केंद्र सरकार के फैसले को आज़ादी के बाद का सबसे ऐतिहासिक कदम बताया। CM Mohan Yadav

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?