Dark Mode
  • day 00 month 0000
इंदौर की पीएचडी स्कॉलर ने लगाए Chandrashekhar Azad पर गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट वायरल

इंदौर की पीएचडी स्कॉलर ने लगाए Chandrashekhar Azad पर गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट वायरल

इंदौर की रहने वाली पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar Azad) पर मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर अपने और सांसद के कथित निजी रिश्तों की पूरी दास्तान सामने रखी। रोहिणी ने दावा किया कि चंद्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar Azad) ने उन्हें प्रेम के जाल में फंसाकर उनकी जवानी के सबसे कीमती साल बर्बाद कर दिए और जब शादी की बात आई तो उन्हें ठुकरा दिया।

 

डॉ. रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा, "पहले एक लड़की को अपने प्यार में बांधो, उसे यह भरोसा दिलाओ कि वह ही तुम्हारा जीवनसाथी है। फिर जब वह लड़की पूरी तरह जुड़ जाए, तब उसके सबसे नाजुक समय  25 से 30 की उम्र  को छीन लो। और जब वह शादी की बात करे, तो उसे छोड़ दो, जैसे कुछ हुआ ही न हो।"

 

उनका कहना है कि इस तरह का व्यवहार किसी एक लड़की के साथ नहीं बल्कि हजारों युवतियों के साथ होता है, जो समाज में ऐसे अनुभव से गुजरती हैं। उन्होंने आगे लिखा, "ऐसा दर्द सिर्फ एक लड़की नहीं, कई लड़कियाँ झेलती हैं। जब कोई लड़की इस धोखे के खिलाफ आवाज़ उठाती है तो उसे ब्लैकमेलर या झूठा कहा जाता है। समाज और परिवार दोनों उस लड़की के चरित्र पर सवाल उठाते हैं।"

 

इस पोस्ट में रोहिणी ने यह भी जिक्र किया कि ऐसी घटनाएं युवतियों को मानसिक रूप से तोड़ देती हैं और कई बार आत्मघाती विचार तक आने लगते हैं। उन्होंने लिखा, "अगर मैं आज अपने लिए नहीं लड़ी तो बाकी बेटियों के लिए कैसे लड़ पाऊँगी? मेरी ईमानदारी ही मेरा सबूत है।"

 

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त बहस छिड़ गई है। लोग दोनों पक्षों की बातें सुनने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, चंद्रशेखर आज़ाद की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

हालांकि, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। संगठन की तरफ से कहा गया है कि यह सब बीजेपी की एक सोची-समझी साजिश है, जिसका मकसद चंद्रशेखर आज़ाद की छवि को नुकसान पहुंचाना है। संगठन के मुताबिक, चुनाव के बाद से ही चंद्रशेखर को निशाना बनाने की कोशिशें हो रही हैं, और यह मामला उसी साजिश की कड़ी है।

 

डॉ. रोहिणी का यह पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई लोग जहां रोहिणी के समर्थन में हैं, वहीं कुछ यूज़र्स तथ्यों की मांग कर रहे हैं।

 

इस पूरे विवाद ने एक बार फिर राजनीति, निजी संबंधों और सामाजिक दबावों के बीच की खाई को उजागर कर दिया है।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?