
Dil-Luminati Tour 2024: दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली से शुरू किया ‘दिल लुमिनाती इंडिया टूर 2024’, मंच पर लहराया तिरंगा
-
Anjali
- October 27, 2024
Dil-Luminati Tour 2024: दिलजीत दोसांझ ने दिल-लुमिनाती टूर इंडिया की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से की। 26 अक्टूबर को उनका कंसर्ट जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ जहां खचाखच भीड़ नजर आई। उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से मौजूद भीड़ का दिल जीत लिया।
दिलजीत दोसांझ का यह कंसर्ट दिल्ली में दो दिनों तक चलेगा। शनिवार को हुए लाइव शो में सिंगर दिलजीत दोसांझ ब्लैक आउटफिट, मैचिंग पगड़ी और चश्मा पहने हुए नजर आए।। दोसांझ ने कंसर्ट की शुरुआत में तिरंगा फहराया। इसके बाद उन्होंने झंडे के सामने सलामी दी. इसके बाद उन्होंने अपने पॉपुलर गाने जैसे 'लवर्स', '5 तारा', 'डू यू नो', 'उड़ता पंजाब' से 'इक कुड़ी' गाकर ऑडियंस का दिल खुश कर दिया।
दिलजीत दोसांझ का वर्क फ्रंट
कॉन्सर्ट से पहले, दिलजीत ने बंगला साहिब गुरुद्वारे में प्रार्थना की और आशीर्वाद लिया। उनकी यात्रा का एक वीडियो उनकी टीम द्वारा साझा किया गया था। दिल्ली शो के बाद, ‘दिल-लुमिनाती टूर’ हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे सहित अन्य शहरों में जारी रहेगा। फिल्मों की बात की जाए तो दिलजीत आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे।
टिकट की कमी के चलते नहीं हो पाया तीन दिन का कंसर्ट
इस दौरान दिलजीत ने कहा- ‘दिल्ली में हमारा हाउस फुल था, टिकट बिक गईं। हमें सिर्फ इतने टिकट के लिए इजाजत मिली, वरना हम बीच में स्टेज बनाकर लगातार तीन दिन तक परफॉर्म करते। आप सभी का धन्यवाद और आपकी सराहना करता हूं।'
'मुझे दर्शकों में मौजूद सभी लोगों के साथ...'
आखिर में दिलजीत ने कहा- 'कई इंटरनेशनल परफॉर्मेंस के बाद, दिल्ली लौटना एक घर वापसी जैसा लगा। भीड़ का प्यार साफ था और इसने मुझे याद दिलाया कि मैं जो करता हूं वह क्यों करता हूं। दर्शकों की हर खुशी और हर आवाज ने मुझे दर्शकों में मौजूद सभी लोगों के साथ जुड़ाव महसूस कराया। मैं जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए बहुत आभारी हूं, और मैं आज दिल्ली में फिर से परफॉर्म करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।'
कंसर्ट की वजह से लगा जाम
दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट की वजह से दिल्ली में कई जगह जाम की समस्या सामने आई। कई लोगों ने कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की कोशिश करते समय लंबे जाम में फंसने की शिकायत सोशल मीडिया पर की। कई वीडियो में बारापुला ब्रिज पर लंबी कतारें दिखीं।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..