
जेईई-मेन-2025 का NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन , आवेदन से पहले चेक करना ना भूलें
-
Anjali
- November 7, 2024
JEE MAIN 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई-मेन-2025 जनवरी सेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। इस साल देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा दो सेशन में होगी। जेईई-मेन का पहला सेशन 22 से 31 जनवरी और दूसरा सेशन 1 से 8 अप्रैल तक के बीच होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर तक है। सेशन-2 की आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से 24 फरवरी के बीच होगी।
एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स जेईई-मेन के दूसरे सेशन के लिए दुबारा आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें 31 जनवरी से 24 फरवरी तक का समय दिया जाएगा। अगर स्टूडेंट्स चाहे तो अभी ही जनवरी और अप्रैल दोनों सेशन की परीक्षा के लिए एक साथ ही आवेदन कर सकते हैं। पहले सेशन का परिणाम 12 फरवरी को और दूसरे सेशन का परिणाम 17 अप्रैल को आल इंडिया रैंक के साथ जारी किया जायेगा।
चार चरणों में होगा आवेदन
आहूजा ने कहा कि जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न होगी. पहले चरण में विद्यार्थी को जेईई मेन वेबसाइट पर डिजिलॉकर, आधार एकेडेमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट्स आईडी , कार्ड डिटेल्स , भारतीय पासपोर्ट, पैन कार्ड, डिटेल्स से लॉगिन करना होगा लॉगिन कर स्टूडेंट्स को नाम, माता-पिता का नाम, जेंडर, जन्म दिनांक, पहचान पत्र संख्या, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी, खुद का पता और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद विद्यार्थी को जेईई मेन आवेदन संख्या प्राप्त होगी।
यह करना होगा दूसरे चरण में
दूसरे चरण में विद्यार्थी को नेशनलिटी, स्टेट कोड ऑफ़ इलेजिब्लिटी, कैटेगिरी, परीक्षा केन्द्र एवं कक्षा 10 व 12वीं की समस्त जानकारी भरनी होगी। स्टेट कोड ऑफ़ इलेजिब्लिटी उसी स्टेट का भरें, जहां से उन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और इम्प्रूमेंट देने वाले विद्यार्थी इस कॉलम में उस स्टेट को भरें जहां से उन्होंने प्रथम बार 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
ऐसे करें आखिरी चरण पूरा
इसके बाद तीसरे चरण में विद्यार्थी को खुद का फोटोग्राफ और सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करने होंगे। तीनों चरणों के बाद चौथे चरण में विद्यार्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम आदि से करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान कर विद्यार्थी कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। विद्यार्थी इस कन्फेर्मेशन पेज की चार प्रतियां अपने पास अवश्य रखें। इस साल स्टूडेंट्स से आवेदन के दौरान कोई केटेगरी सर्टिफिकेट नहीं लिया गया है।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2077)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (375)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (223)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..