
गौतम अडानी ने भूटान संग की बिग डील, 6,000 करोड़ का मेगा निवेश करेंगे
-
Anjali
- September 6, 2025
गौतम अडानी (Gautam Adani) ने भूटान में बड़ा कदम उठाते हुए अपनी कंपनी अडानी पावर के जरिए एक नई साझेदारी की है। शनिवार को गौतम अडानी और भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे की मौजूदगी में भूटान हाइड्रोपावर डील साइन हुई। इस डील के तहत अडानी पावर और भूटान की सरकारी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DGPC) ने 570 मेगावाट की वांगछू हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना को मिलकर बनाने का करार किया। इसमें करीब 6,000 करोड़ रुपये का अडानी ग्रुप निवेश किया जाएगा। यह समझौता Gautam Adani Bhutan Deal का सबसे बड़ा हिस्सा माना जा रहा है।
इस भूटान हाइड्रोपावर डील में सिर्फ शेयरहोल्डर एग्रीमेंट ही नहीं बल्कि पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) और कन्सेशन एग्रीमेंट (CA) भी शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट को BOOT मॉडल पर डेवलप किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अडानी पावर का कहना है कि यह समझौता भारत और भूटान दोनों देशों के लिए एनर्जी के क्षेत्र में नया अध्याय साबित होगा। Adani Power Investment 2025 का यह प्रोजेक्ट दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करेगा।
इस प्रोजेक्ट में करीब 60 अरब रुपये यानी 6,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अडानी पावर के सीईओ एसबी ख्यालिया ने कहा कि भूटान सस्टेनेबल डेवलपमेंट में ग्लोबल लीडर है और यह प्रोजेक्ट उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। वांगछू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट सर्दियों में भूटान की बिजली की जरूरत पूरी करेगा और गर्मियों में भारत को पावर एक्सपोर्ट करेगा। इस वजह से यह Gautam Adani Bhutan Deal दोनों देशों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।
DGPC के मैनेजिंग डायरेक्टर दाशो छेवांग रिनजिन ने भी इस भूटान हाइड्रोपावर डील को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि भारत और भूटान 1960 से हाइड्रोपावर सेक्टर में साथ काम कर रहे हैं और यह सहयोग दोनों देशों के लिए बेहद फायदेमंद रहा है। भूटान ने 2040 तक 15,000 मेगावाट हाइड्रोपावर और 5,000 मेगावाट सोलर पावर का लक्ष्य रखा है। इस प्रोजेक्ट में अडानी ग्रुप निवेश और तकनीकी ताकत से विकास की रफ्तार और तेज होगी।
यह डील मई 2025 में हुए उस एमओयू का हिस्सा है, जिसमें भूटान और अडानी ग्रुप ने 5,000 मेगावाट हाइड्रोपावर डेवलपमेंट की योजना बनाई थी। अब 570 मेगावाट वांगछू प्रोजेक्ट की शुरुआत के साथ यह योजना धरातल पर उतर चुकी है। इस Adani Power Investment 2025 की मदद से भारत को क्लीन एनर्जी भी मिलेगी और भूटान की ऊर्जा सुरक्षा भी मजबूत होगी।
जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में DGPC की 51% और अडानी पावर की 49% हिस्सेदारी रहेगी। इससे यह साफ है कि आने वाले सालों में यह Gautam Adani Bhutan Deal न सिर्फ भूटान बल्कि भारत की क्लीन एनर्जी जरूरतों को भी पूरा करेगी। भूटान हाइड्रोपावर डील से दोनों देशों को आर्थिक और पर्यावरणीय फायदा होगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..