Dark Mode
  • day 00 month 0000
इजरायल की नाकाबंदी तोड़ने पर हूती हमला, जहाज डूबा, कई घायल

इजरायल की नाकाबंदी तोड़ने पर हूती हमला, जहाज डूबा, कई घायल

लाल सागर में एक और टाइटैनिक जैसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जब 6 जुलाई 2025 को यमन के हूती विद्रोहियों ने यूनानी स्वामित्व वाले और लाइबेरिया के झंडे वाले बल्क कैरियर जहाज 'मैजिक सीज' पर बीच समंदर में भीषण हमला कर दिया। इस खौफनाक हमले में हूतियों ने ड्रोन, मिसाइल, रॉकेट लॉन्चर और छोटे हथियारों से हमला बोला, जिससे जहाज में भीषण आग लग गई और वह कुछ ही मिनटों में दो टुकड़ों में टूटकर लाल सागर में समा गया। इस हमले का वीडियो हूती विद्रोहियों ने खुद जारी किया है, जिसमें जहाज पर जोरदार धमाके होते दिखाई दे रहे हैं और जलता जहाज आखिर में समंदर में डूबता दिखता है। हूतियों ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि यह जहाज इजरायल पर उनकी नाकाबंदी का उल्लंघन कर रहा था। इस हादसे में 3 नाविकों की दर्दनाक मौत हो गई और 2 घायल हो गए, जिनमें एक का पैर कट गया।

 

जहाज पर मौजूद 22 सदस्य किसी तरह जान बचाकर समंदर में कूदे और बाद में उन्हें सुरक्षित निकाला गया। यूरोपीय संघ के नौसैनिक मिशन ‘ऑपरेशन एस्पाइड्स’ ने इस हमले की पुष्टि की है। यह हमला उस समय हुआ जब जहाज स्वेज नहर की ओर बढ़ रहा था, जो कि वैश्विक व्यापार के लिए एक बेहद अहम रास्ता है। हूतियों के लगातार हो रहे हमलों से अब अंतरराष्ट्रीय व्यापार और ग्लोबल सप्लाई चेन पर गहरा असर पड़ रहा है। हूतियों का कहना है कि ये हमले हमास के समर्थन में किए जा रहे हैं, जो इजरायल-हमास संघर्ष से जुड़े हैं। इस घटना के बाद पूरी दुनिया में चिंता की लहर दौड़ गई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और क्षेत्र में बढ़ते तनाव को कम करने की अपील की है। यह हमला न सिर्फ समुद्री सुरक्षा पर खतरा बन चुका है बल्कि मध्य पूर्व की जटिल स्थिति को और गंभीर बना रहा है, जिससे आने वाले दिनों में वैश्विक शांति और व्यापार पर बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?