
करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी: कार्तिक आर्यन के साथ अनबन पर क्या बोले?
-
Priyanka
- June 11, 2025
करण जौहर और कार्तिक आर्यन: अनबन से सुलह तक
बॉलीवुड में कई बार सितारों के बीच अनबन की खबरें सामने आती हैं, लेकिन कुछ समय बाद वे फिर से साथ काम करने लगते हैं। ऐसा ही कुछ करण जौहर और कार्तिक आर्यन के साथ हुआ था। दोनों के बीच अनबन की खबरें 2021 में सामने आई थीं, जिसके चलते कार्तिक को दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब 4 साल बाद करण जौहर ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कार्तिक के साथ अनबन पर बात की है।
क्या कहा करण जौहर ने?
हाल ही में एक इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने आपस में बात की, चीजें सुलझाईं और जो बीत गया, उसे जाने दिया। कार्तिक एक बेहद मेहनती एक्टर है और आज एक बड़ा स्टार बन चुका है जिसकी एक बहुत बड़ी ऑडियंस है। उसे स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले की बहुत अच्छी समझ है। हम मिले, बात की और साथ काम करने का फैसला किया और सब कुछ बहुत अच्छा रहा।"
क्यों हुई थी अनबन?
दोस्ताना 2 की घोषणा 2019 में धर्मा प्रोडक्शंस ने कार्तिक और जान्हवी कपूर के साथ की थी, लेकिन कोविड के चलते शूटिंग रुक गई और बाद में प्रोडक्शन हाउस ने कास्ट को दोबारा चुनने की बात कही, जिससे कार्तिक फिल्म से बाहर हो गए। इसके बाद करण और कार्तिक के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगीं।
अब साथ काम करेंगे करण और कार्तिक
करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने अपनी पुरानी गलतफहमियों को भुलाकर साथ काम करने का फैसला किया है। दोनों जल्द ही कॉमेडी फिल्म तू मेरी, मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में नजर आएंगे, जिसमें अनन्या पांडे भी उनके साथ हैं। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है और यह 13 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी।
फिल्म की कहानी और निर्देशन
इस फिल्म को सत्यप्रेम की कथा के डायरेक्टर समीर विदवान्स ने डायरेक्ट किया है, और करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की कहानी एक रोमांटिक कॉमेडी होगी, जिसमें कार्तिक और अनन्या की जोड़ी दर्शकों को हंसाने और रुलाने के लिए तैयार है।
कार्तिक की आगामी फिल्में
इसके अलावा कार्तिक की एक और फिल्म नागजिला भी 14 अगस्त 2026 को रिलीज के लिए तैयार है। कार्तिक की आगामी फिल्में दर्शकों को और भी मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..