Dark Mode
  • day 00 month 0000
दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित,IMD का रेड अलर्ट जारी

दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित,IMD का रेड अलर्ट जारी

रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के दिन दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) में सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है और सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग IMD ने दिनभर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 

सुबह से ही काले बादलों और तेज बारिश ने राजधानी और आसपास के इलाकों में जनजीवन प्रभावित कर दिया है। दिल्ली-NCR के शास्त्री भवन, आरके पुरम, मोती बाग, वसंत कुंज और नोएडा के कई हिस्सों में जलभराव के कारण वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं। रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर भाई-बहन मिलने के लिए घर से निकले कई लोग बारिश और ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं।

 

IMD के मुताबिक, अगले कुछ घंटों तक दिल्ली-NCR में भारी बारिश जारी रह सकती है। अंडरपास और निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। मिंटो ब्रिज और पंचकुइयां मार्ग जैसे स्थानों पर भी जलभराव की स्थिति बन गई है।बारिश से जहां मौसम सुहावना हुआ है, वहीं दिल्ली-NCR के लोगों के लिए यह दिन मुश्किल भरा साबित हो रहा है। IMD ने स्पष्ट किया है कि रेड अलर्ट के चलते गैरजरूरी यात्रा से बचें और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें।

 

रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के दिन दिल्ली-NCR बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। त्योहार पर सुबह-सुबह बहनें अपने भाई के घर और भाई अपनी बहन से मिलने निकले, लेकिन मूसलाधार बारिश और ट्रैफिक जाम ने उनकी राह रोक दी। कई लोग बाइक से निकलते ही जलभराव में फंस गए और रास्ते में भीगते हुए खड़े नजर आए। IMD रेड अलर्ट के बीच सुरक्षित पहुंचना आज लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।



ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करेंThe India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?