
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने जारी किया नया शेड्यूल, लाहौर में होगा भारत पाक मुकाबला ?
-
Ashish
- November 7, 2024
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां तेजी से की जा रही है। दरअसल इस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान द्वारा की जाएगी। वहीं लंबे समय से इस बात पर भी विवाद हो रहा है कि भारत पाकिस्तान जाएगा या नहीं? हालांकि अभी तक इस बात पर फैसला नहीं हो सका है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी। ऐसे में अब इस टूर्नामेंट में ज्यादा समय नहीं रह गया है। भारत को लेकर भी अभी कोई फैसला सामने नहीं आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई या श्रीलंका में खेल सकती है।
जानकारी के मुताबिक 11 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी से संबंधित एक कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में कई बड़े क्रिकेटरों के साथ-साथ ICC के अधिकारियों के शामिल होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस कार्यक्रम के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी डिसाइड किया जा सकता है।
क्या भारत पाकिस्तान (Pakistan) जाएगा?
वहीं इससे पहले ICC के कई अधिकारी पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं। अधिकारीयों ने सितंबर महीने में ही टूर्नामेंट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा किया था। दरअसल पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर अड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि भारत ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर कहा है की भारतीय टीम सरकार की बिना परमिशन के पाकिस्तान नहीं जाएगी और अभी तक भारतीय सरकार ने पाकिस्तान जाने की कोई परमिशन नहीं दी है । दरअसल इससे पहले भी पाकिस्तान ने एशिया कप की मेजबानी की थी। उस समय भी भारत ने पाकिस्तान में अपने मुकाबले नहीं खेले थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की भारत एक बार फिर अपने मुकाबले पाकिस्तान से बाहर खेल सकता है।
जानें कब होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल (Schedule) पहले ही सभी टीमों को भेजा जा चुका है। लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं पाकिस्तान ने जो ICC को शेड्यूल भेजा है उसके अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेले जा सकते हैं। जबकि इस शेड्यूल में 10 मार्च को एक रिजर्व डे (Reserve Day) के तौर पर रखा गया है। वहीं टूर्नामेंट के मैच कराची, रावलपिंडी और लाहौर जैसे बड़े शहरों में आयोजित कराए जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जा सकता है। जबकि लाहौर में 6 लीग मैच भी आयोजित कराए जा सकते हैं। जबकि पहला सेमीफाइनल मुकाबला कराची में खेला जा सकता है। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा सकता है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 1 मार्च को भिड़ेगी।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..