Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM नेतन्याहू का बड़ा बयान - डोनाल्ड ट्रंप को मारना चाहता था ईरान

PM नेतन्याहू का बड़ा बयान - डोनाल्ड ट्रंप को मारना चाहता था ईरान

मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है। इजरायल और ईरान किसी तरह के समझौते करने के लिए तैयार नहीं हैं। एक दूसरे पर जवाबी कार्रवाई जारी है। इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान आया कि ईरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने की दो बार कोशिश कर चुका है। दावे के अनुसार ईरान-अमेरिका संबंध अब इस मोड़ पर हैं कि ईरान के इस्लामी शासन ने ट्रंप को अपने परमाणु कार्यक्रम के लिए खतरा माना।

 

बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ दावा करते हुए कहा कि "वे ट्रंप को मारना चाहते हैं। उनके लिए ट्रंप दुश्मन नंबर एक हैं। वो एक मजबूत और निर्णायक नेता हैं।" नेतन्याहू के मुताबिक, ट्रंप ने कभी ईरान से नरम समझौते नहीं किए, बल्कि उनकी परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर सीधी चोट की। उन्होंने कासिम सुलेमानी को मारा और स्पष्ट कर दिया कि ईरान को न्यूक्लियर हथियार बनाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

 

इजरायली पीएम नेतन्याहू के अनुसार ईरान ने यूरेनियम को बढ़ाने पर जोर दिया ताकि परमाणु बम बना सके। इसके साथ ही बैलिस्टिक मिसाइल बनाने की क्षमता में अचानक बढ़ोतरी की। ईरान ने 3600 हथियार प्रति वर्ष बनाने की क्षमता हासिल की। तीन वर्षों के भीतर 10000 बैलिस्टिक मिसाइलें बनाई। इनमें से प्रत्येक का वजन एक टन था। 26 वर्षों में 20000 मिसाइलें तैयार की।

 

नेतन्याहू के दावों के बाद ईरान ने बड़े पैमाने पर बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल पर जवाबी हमला किया। हालांकि, इजरायली सेना ने कई मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ईरान के परमाणु और मिसाइल खतरे को पूरी तरह खत्म करने के लिए हर संभव कदम उठाएगा।

 

फिलहाल, इधर डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि इजरायल को मेरा पूरा समर्थन रहेगा। ट्रंप ने इजरायल की कार्रवाई पर खुशी जाहिर की है लेकिन स्पष्ट किया कि ईरान पर हमले में अमेरिका शामिल नहीं है, इसलिए ईरान किसी अमेरिकी ठिकाने को निशाना बनाने की गलती न करे। डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान ने ऐसा किया तो अमेरिका उसे ऐसा सबक सिखाएगा जिसकी उसने कल्पना नहीं की होगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?