
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ED का समन, मुंबई ऑफिस में होगी पूछताछ
-
Anjali
- December 1, 2024
Raj Kundra Summoned By ED: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दो दिन पहले ही राज कुंद्रा के घर पर ईडी का छापा पड़ा था। वहीं अब पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक केस से जुड़े दूसरे लोगों को भी समन भेजा गया है। राज कुंद्रा को अगले हफ्ते ईडी की पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है। ईडी ने शनिवार को पोर्नोग्राफी और एडल्ट फिल्मों के डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राज कुंद्रा को समन जारी किया है। इससे पहले ईडी ने मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में लगभग 15 जगहों पर छापेमारी की थी। इसमें राज कुंद्रा भी शामिल थे। ईडी का आरोप है कि पॉर्न वीडियो के जरिए जो पैसे देश में इकट्ठा हुए थे, उसका ट्रांसजेक्शन विदेश में हुआ था। इस तरह से एक जगह से दूसरी जगह बड़ी मात्रा में पैसे गए थे, जिसकी जांच अब ईडी ने शुरू की है।
मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी रैकेट से जुड़ा मामला
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर छापा मारा है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी पोर्नोग्राफी मामले की जांच के तहत की गई है। ईडी ने सिर्फ राज कुंद्रा के घर ही नहीं, बल्कि इस मामले से जुड़े बाकी लोगों के घरों की भी तलाशी ली है। ये जांच मोबाइल ऐप के जरिए पोर्न सामग्री बनाने और उसे फैलाने से जुड़ी है। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने ये कार्रवाई मुंबई और उत्तर प्रदेश में लगभग 15 जगहों पर की गई। ईडी अधिकारियों का कहना है कि ये छापेमारी पोर्नोग्राफी रैकेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है। इससे पहले भी इस मामले में पुलिस ने राज कुंद्रा के खिलाफ जांच की थी।
शिल्पा शेट्टी का नाम घसीटने पर राज कुंद्रा का स्टेटमेंट
ईडी के घर पर रेड डालने के बाद राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया था। उन्होंने सभी से इस मामले में अपनी वाइफ शिल्पा शेट्टी को ना घसीटने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था- 'ये जिनके लिए चिंता का विषय हो सकता है, जबकि मीडिया को नाटक करने का शौक है, आइए सीधे रिकॉर्ड सेट करें, मैं चल रही जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं। सहयोगियों, अश्लील कंटेटं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दावों से सच्चाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा- न्याय होगा! ऐसे मामलों में मेरी पत्नी का नाम बार-बार घसीटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्लीज लिमिट की रिस्पेक्ट करें।'

क्या है मामला?
राज कुंद्रा से जुड़ा ये मामला मई, 2022 का है, जब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके और कुछ दूसरे लोगों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कराई गई थी। वहीं इस साल की शुरुआत में भी ईडी ने क्रिप्टो करेंसी मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की 98 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। हालांकि बाद में कुर्की आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट से कपल को राहत मिल गई थी।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..