
राजा रघुवंशी मर्डर केस: मेघालय पुलिस की 790 पन्नों की चार्जशीट, पत्नी सोनम और प्रेमी राज कुशवाहा पर संगीन आरोप
-
Shweta
- September 6, 2025
राजा रघुवंशी मर्डर केस में 790 पन्नों की चार्जशीट, पत्नी सोनम और प्रेमी राज पर आरोप
देशभर में सुर्खियों में रहे राजा रघुवंशी मर्डर केस ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया है। मेघालय पुलिस की एसआईटी (SIT) ने इस हाई-प्रोफाइल Meghalaya Murder Case में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं और हत्या की साजिश के मास्टरमाइंड का नाम सामने रखा है।
चार्जशीट में क्या है खास?
पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, Raja Raghuvanshi Murder Case की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा ने रची थी। इस हत्या को अंजाम देने में आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान ने सक्रिय भूमिका निभाई।इन पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और सबूत मिटाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। फिलहाल ये सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।
सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी होगी दाखिल
मेघालय पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद इस Meghalaya Murder Case में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी। इसमें तीन और सह-आरोपियों को नामजद किया जाएगा।इन सह-आरोपियों में प्रॉपर्टी डीलर सिलोमे जेम्स, बिल्डिंग मालिक लोकेन्द्र तोमर और सिक्योरिटी गार्ड बलबीर आहिरवार शामिल हैं। इन तीनों पर सबूत नष्ट करने और छिपाने का आरोप लगाया गया है।
शादी और हनीमून का काला सच
राजा रघुवंशी मर्डर केस की कहानी की शुरुआत राजा और सोनम की शादी से होती है। दोनों का विवाह 11 मई 2025 को हुआ था। शादी के मात्र 9 दिन बाद यानी 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे।लेकिन 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। इसके 9 दिन बाद यानी 2 जून 2025 को राजा का क्षत-विक्षत शव मेघालय के सोहरा स्थित वेइसाडोंग झरने के पास घाटी से बरामद हुआ।
आरोपियों की गिरफ्तारी और सोनम का पकड़ा जाना
Raja Raghuvanshi Murder Case में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब सोनम का कोई अता-पता नहीं था, लेकिन पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा और तीन अन्य सहयोगियों, विशाल, आकाश और आनंद को 8 जून को इंदौर से गिरफ्तार किया।इसके अगले ही दिन 9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक ढाबे पर पुलिस के हत्थे चढ़ी। इस गिरफ्तारी ने पूरे Meghalaya Murder Case की साजिश को और स्पष्ट कर दिया।
राजा रघुवंशी मर्डर केस अब केवल एक पारिवारिक हत्या का मामला नहीं रह गया है, बल्कि इसमें कई लोग शामिल पाए गए हैं। Raja Raghuvanshi Murder Case ने न केवल इंदौर और मेघालय बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया है। पुलिस की चार्जशीट से यह साफ है कि यह हत्या एक सोची-समझी साजिश का नतीजा थी, और आने वाले समय में सप्लीमेंट्री चार्जशीट इस मामले की और परतें खोलेगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. राजा रघुवंशी मर्डर केस क्या है?
Ans. यह इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ा हाई-प्रोफाइल केस है, जिसका शव मेघालय में मिला था।
Q2. हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड कौन था?
Ans. चार्जशीट के अनुसार, मास्टरमाइंड उनकी पत्नी सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा था।
Q3. चार्जशीट कितने पन्नों की है?
Ans. मेघालय पुलिस की एसआईटी ने 790 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट दाखिल की है।
Q4. इस केस में कितने आरोपी शामिल हैं?
Ans. अब तक पांच आरोपी जेल में हैं और तीन अन्य के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट जल्द दाखिल होगी।
Q5. हत्या कब और कहाँ हुई थी?
Ans. मई 2025 में हनीमून के दौरान मेघालय के सोहरा में राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..