
Russia Ukraine War: ट्रंप ने पुतिन को घेरा, बोले- अब कड़ा फैसला होगा
-
Chhavi
- July 14, 2025
यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर तीखा हमला बोला है। ट्रंप ने पुतिन को लेकर कहा, "वो बहुत अच्छी बातें करते हैं लेकिन फिर रात में लोगों पर बम गिराते हैं, जो हमें बिल्कुल पसंद नहीं है।" यह बयान रूस द्वारा यूक्रेन पर इस महीने चौथी बार बड़े हवाई हमले के बाद आया है।
Russia Ukraine War अब चौथे साल में पहुंच चुका है और रूसी हमलों में लगातार तेज़ी आ रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के मुताबिक, रूस ने 597 ड्रोन और 26 मिसाइलें पश्चिमी यूक्रेन के कई शहरों पर दागीं, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। खारकीव, सूमी, ल्वीव, लुत्स्क और चर्निव्सी जैसे शहरों में नागरिक ढांचे को नुकसान पहुंचा है।
ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या अमेरिका रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा, तो उन्होंने कहा, "कल देखते हैं क्या होता है। यूरोप ने पहले ही प्रतिबंध लगाए हैं। हम भी इस पर गंभीरता से सोच रहे हैं।" माना जा रहा है कि सोमवार को ट्रंप इस पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं जब वे नाटो महासचिव मार्क रुट्टे से वॉशिंगटन में मुलाकात करेंगे।
Russia Sanctions पर अमेरिकी सीनेट में एक द्विदलीय प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिससे ट्रंप को "स्लेजहैमर" जैसे भारी प्रतिबंध लगाने की पूरी ताकत मिल जाएगी। हालांकि ट्रंप अब तक रूस को कूटनीति के ज़रिए समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब उनका रुख बदलता दिख रहा है।
इसके अलावा ट्रंप ने साफ कर दिया है कि अमेरिका यूक्रेन को Patriot एयर डिफेंस सिस्टम भेजेगा। उन्होंने कहा, "उन्हें इसकी सख्त जरूरत है और हम उन्हें देंगे।" हालांकि संख्या तय नहीं हुई है, लेकिन ट्रंप ने यह भी कहा कि नाटो अमेरिका को इन हथियारों का 100% भुगतान करेगा। यह पल अमेरिका की रणनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है, जिसमें अब सैन्य मदद, कूटनीतिक दबाव और आर्थिक सज़ा – तीनों शामिल होंगे।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2077)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (845)
- खेल (375)
- धर्म - कर्म (636)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (489)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (222)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (182)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..